बीजेपी सरकार के बजट को घर-घर पहुंचाएगी CM रेखा की टीम, जानिए 1 लाख करोड़ में किसे कितना मिलेगा…

दिल्ली की भाजपा सरकार का पहला बजट मंगलवार को प्रस्तुत किया गया। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बजट में अभूतपूर्व वृद्धि के साथ एक लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया। पार्टी इसे ऐताहिसक बजट बता रही है।
भाजपा नेताओं का कहना है कि पार्टी ने चुनाव संकल्प पत्र में किए गए प्रमुख वादों को पूरा करने के लिए बजट में मजबूत कदम उठाए गए हैं। इससे दिल्ली के विकास की गति तेज होने के साथ ही लोगों का जीवन स्तर में सुधार होगा।
जनता के बीच जाएंगे बीजेपी कार्यकर्ता
वहीं, विपक्ष बजट के प्रविधान पर सवाल खड़े कर रहा है। विपक्ष को दुष्प्रचार को रोकने के लिए भाजपा कार्यकर्ता अब मोर्चा संभालएंगे। भाजपा नेताओं का कहना है कि विपक्ष को दुष्प्रचार का मौका नहीं दिया जाएगा। इसके लिए कार्यकर्ता जनता के बीच अपनी सक्रियता बढ़ाएंगे। वह बजट में की गई घोषणाओं की उन्हें जानकारी देंगे।
बताया जाएगा कि पूर्व सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने के साथ ही महिला सशक्तिकरण व गरीब वर्ग के कल्याण के लिए कदम उठाए गए हैं। बजट को लेकर प्रत्येक जिले में कार्यक्रम करने की भी योजना बनाई जा रही है। अगले कुछ दिनों में इस संबंध निर्णय किया जाएगा।
बजट में 10 बिंदुओं पर किया गया फोकस
- 1. आधारभूत ढांचाः- (पानी-बिजली और सड़क का विकास)
- 2. उद्योग और निवेश
- 3. स्वच्छता और साफ पानी
- 4. स्वास्थ्य और शिक्षा
- 5. पर्यटन, कला-संस्कृति
- 6. सामाजिक सुरक्षा
- 7. सार्वजनिक परिवहन
- 8. बाढ-ड्रेनेज
- 9. ऊर्जा, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन
- 10. सुशासन
आवाजाही होगी सुगम
मुख्यमंत्री ने स्मार्ट इन्फ्रा और सुगम आवाजाही पर जोर देते हुए कहा कि अब यही दिल्ली की पहचान होगी। दिल्ली अब ट्रैफिक फ्री एक्सप्रेस वे, एलिवेटड कारिडोर और स्मार्ट सर्विलांस सिस्टम के नए युग में प्रवेश कर रही है। सड़कों व फ्लाईओवरों में सुधार के लिए 3843 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है।
नई औद्योगिक नीति लाएगी सरकार
सरकार दिल्ली में नई औद्योगिक नीति लाएगी, जिससे दिल्ली में व्यापार करने में आसानी होगी। सिंगल विंडो सिस्टम के जरिये व्यापार करने को आसान बनाया जाएगा। इसके लिए नई औद्योगिक नीति और नई गोदाम नीति पेश की जाएगी। व्यापारी कल्याण बोर्ड की भी स्थापना की जाएगी। इसके अलावा दिल्ली में पहली बार वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
यमुना को निर्मल बनाने की कवायद
यमुना नदी की सफाई और पुनरुद्धार पर विशेष जोर दिया गया है, जो साबरमती रिवर फ्रंट परियोजना से प्रेरित है। सरकार ने यमुना की सफाई के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव किया, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि 40 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के विकेंद्रीकरण के माध्यम से केवल उपचारित पानी ही यमुना में जाए। इसके अलावा, एसटीपी की मरम्मत के लिए 500 करोड़, पुरानी सीवर लाइन को बदलने के लिए 250 करोड़ रुपये का प्रविधान।
स्वच्छ पेयजल के लिए 9,000 करोड़
स्वच्छ पेयजल और स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया गया और संबंधित परियोजनाओं के लिए 9,000 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव है।
महिला समृद्धि योजना के लिए 5100 करोड़
बजट में महिलाओं का खास ध्यान रखा गया है। दिल्ली की गरीब महिलाओं को 2500 रुपये महीने की राशि दी जाएगी। इसके लिए सरकार ने बजट में 5100 करोड़ रुपये का प्रविधान किया है।
10 लाख का स्वास्थ्य बीमा
दिल्ली के लोगों को अब आयुष्मान भारत के लिए 10 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर मिलेगा। केंद्र के पांच लाख रुपये के कवर के साथ दिल्ली के लोगों को पांच लाख रुपये अतिरक्त बीमा मिलेगा। इसके लिए 2144 करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है।
परिवहन क्षेत्र के लिए कुल 12,952 करोड़
दिल्ली सरकार ने एनसीआर के भीतर बेहतर परिवहन संपर्क के लिए 1,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। परिवहन क्षेत्र के लिए कुल 12,952 करोड़ रुपये प्रस्तावित हैं। महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा योजना में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए सरकार गुलाबी टिकट के स्थान पर कार्ड जारी करेगी।
अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन
सरकार एक प्रमुख सांस्कृतिक पहल के तहत 30 करोड़ रुपये के बजट आवंटन के साथ अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन करेगी।
सीएम श्री स्कूल शुरू होंगे
शिक्षा प्रणाली में सुधार के लिए सरकार पीएम श्री स्कूल से प्रेरित होकर नई शिक्षा नीति के अनुरूप सीएम श्री स्कूल शुरू करेगी। बजट में इन स्कूलों के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने नरेला क्षेत्र में एक नए शिक्षा हब की भी घोषणा की। साथ ही 1200 छात्रों को निश्शुल्क लैपटाप मिलेंगे।
100 अटल कैंटीन खोली जाएंगी
दिल्ली में 100 अटल कैंटीन खोलने के लिए 100 करोड़ रुपये रखे गए हैं। यहां पांच रुपये में सस्ता पौष्टिक आहार मिलेगा।
बजट में इन पर भी किया गया फोकस
- दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए 300 करोड़ रुपये आवंटित -स्वच्छ पेयजल और स्वच्छता से संबंधित परियोजनाओं के लिए 9,000 करोड़ रुपये
- स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 6,874 करोड़ रुपये आवंटित
- 13 निर्माणाधीन अस्पतालों के निर्माण में तेजी लाने के लिए 1,000 करोड़ रुपये
- ‘ओवरहेड’ विद्युत लाइन को हटाने के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित
- पर्यावरण एवं वन विभाग को 506 करोड़ रुपये -दिल्ली नगर निगम के लिए 10,523 करोड़ रुपये
- 40 करोड़ रुपये के आवंटन से घुम्मनहेड़ा में आधुनिक गोशाला -30 करोड़ रुपये के बजट आवंटन के साथ ‘अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव’ का आयोजन झुग्गी-बस्तियों के विकास के लिए 696 करोड़ रुपये
- महिलाओं की सुरक्षा के लिए पूरे शहर में 50,000 सीसीटीवी कैमरे
- वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों, विधवाओं, निराश्रित व परित्यक्त महिलाओं की पेंशन राशि में पांच सौ रुपये की वृद्धि की गई है।
- निर्माण श्रमिकों के लिए कल्याण बोर्ड की स्थापना करने की घोषणा की गई है। इसके लिए 10 करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है।
- बेरोजगार युवाओं को समयबद्ध तरीके से नौकरी देने के इरादे से रोजगार मेला आयोजित करने के लिए दो करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है।