नाचे सिकंदर में सलमान खान-रश्मिका मंदाना की केमिस्ट्री ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें!

नाचे सिकंदर के टीजर ने पहले ही दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट भर दी थी और अब पूरा गाना इस क्रेज को और भी बढ़ा रहा है। गाने में स्वैग से भरे हुक स्टेप्स देखने को मिल रहे हैं, जो पॉपुलर ‘डबके’ डांस फॉर्म से इंस्पायर हैं। साथ ही, गाने का भव्य सेटअप इसे और भी ग्रैंड बना देता है। इस ट्रैक में सलमान खान अपने सिग्नेचर स्टाइल और दमदार डांस मूव्स से पूरी स्क्रीन पर छा गए हैं। वहीं, रश्मिका मंदाना हर फ्रेम में अपनी ग्रेस और एनर्जी से कमाल कर रही हैं। गाने का विजुअल और म्यूजिकल ट्रीट दोनों ही फैंस को पूरी तरह एंटरटेन कर रहे हैं।

इतना ही नहीं, गाने की भव्यता को एक नए लेवल पर ले जाने का क्रेडिट प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदॉस को जाता है, जिन्होंने शानदार बैकड्रॉप और तुर्की के खास डांसर्स को शामिल करके इसे और भी ग्रैंड बना दिया है। सलमान और रश्मिका के साथ तुर्की के ये डांसर्स पूरी तरह से ताल मिलाते हुए स्टेप्स कर रहे हैं, जिससे गाने में एक अलग ही चार्म जुड़ गया है। अहमद खान की कोरियोग्राफी कमाल की है, जिसमें तुर्की डांसर्स का टच इस पहले से ही एनर्जेटिक ट्रैक को और भी खास बना देता है।

जैसे ही सिकंदर नाचे शुरू होता है, सलमान और रश्मिका के बीच की केमिस्ट्री साफ नजर आती है, जो ऑन-स्क्रीन पेयरिंग के लिए एक नया बेंचमार्क सेट कर रही है। इस गाने की जबरदस्त एनर्जी, रंगीन विजुअल्स और दमदार डांस मूव्स इसे रेडियो से लेकर डांस फ्लोर तक हर जगह पर राज करने के लिए तैयार कर रहे हैं। हाई-एनर्जी सॉन्ग सिकंदर नाचे को जेएएम8 के जबरदस्त म्यूजिक ने जान डाल दी है। सिद्धांत मिश्रा के बनाए कैची मुखड़े और रिफ ने गाने का फील सेट कर दिया, वहीं समीयर के बोल हर बीट को गहराई और स्टाइल देते हैं।

अमित मिश्रा, आकासा और सिद्धांत मिश्रा की जोशीली आवाजें गाने की एनर्जी को अगले स्तर पर ले जाती हैं, जिससे ये एक चार्टबस्टर और मस्ट-लिसन हिट बन जाता है। ईद 2025 पर मचने वाला है धमाल! सलमान खान इस बार सिकंदर के साथ बड़े पर्दे पर जबरदस्त वापसी करने जा रहे हैं, जिसमें उनके साथ दिखेंगी खूबसूरत रश्मिका मंदाना। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है और डायरेक्शन कर रहे हैं ए. आर. मुरुगदॉस। तैयार हो जाइए इस ईद एक जबरदस्त ब्लॉकबस्टर के लिए।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker