यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 32 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बार फिर आईपीएस अफसरों के तबादलों का बड़ा कदम उठाया है। इस बार कुल 32 आईपीएस अफसरों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर तैनात किया गया है। इस फेरबदल में कई महत्वपूर्ण अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। डॉ. प्रीतिंदर सिंह को डीआईजी पीएसी मध्य जोन बनाया गया है, वे पहले डीजीपी मुख्यालय से अटैच थे। आलोक कुमार को संभल का सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) बनाया गया है।

अपर्णा कुमार को डीआईजी मानवाधिकार लखनऊ में तैनात किया गया है। अशोक कुमार को एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना गोरखपुर की जिम्मेदारी दी गई है। एलवी एंटोनी देव कुमार को एडीजी रूल्स एंड मैनुअल लखनऊ का कार्यभार सौंपा गया है। अतुल शर्मा को डीआईजी पीएसी कानपुर अनुभाग सौंपा गया है।

शैलेंद्र कुमार राय को एसपी लोक शिकायत डीजीपी मुख्यालय लखनऊ बनाया गया है। देवेंद्र कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर की जिम्मेदारी दी गई है। आयुष श्रीवास्तव को अपर पुलिस अधीक्षक जौनपुर बनाया गया है। इसके अलावा आलोक कुमार को संभल का सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) बनाया गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker