65 साल की बुजुर्ग महिला को 12km चादर में बांधकर पहुंचाया सड़क, घंटों के सफर के बाद मिला इलाज

उत्तराखंड में सड़कों की खराब हालत की वज से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही हैरान करने वाला मामला चंपावत जिले में सामने आया है, जिसमें 65 वर्षीय महिला को ग्रामीणों ने चादर में बांधकर 12 किमी पैदल चलकर सड़क तक पहुंचाया, जहां से महिला को करीब 31 किमी दूर वाहन से जिला अस्पताल लाया गया। बकोड़ा गांव में सड़क न बनने से ग्रामीणों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।
बकोड़ा के ग्रामीणों के लिए सड़क सुविधा नहीं होने की पीड़ा अक्सर झेलनी पड़ती है। बकोड़ा के प्रशासक महेंद्र सिंह और ग्रामीण दिनेश सिंह बोहरा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व जानकी देवी पत्नी जोहार सिंह को घर में गिरने से सिर में चोट लग गई थी।
होली व अन्य वजह से घर आए परिजन और ग्रामीणों ने घायल महिला को सोमवार को चादर में बांधकर 12 किमी दूर मंच कस्बेकी सड़क तक पहुंचाया। जहां से महिला को निजी वाहन से चम्पावत के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
उन्होंने बताया कि महिला को मंगलवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। महिला को सड़क तक पहुंचाने में नरेंद्र सिंह, राम सिंह, हरीश सिंह, सचिन, कुंदन, सुरेश, गंगा सिंह आदि ने सहयोग दिया।