केदारनाथ पैदल रूट से हटाने लगे जमी बर्फ, उत्तराखंड में चारों धामों के कपाट खुलने की यह तारीख

उत्तराखंड चारधाम यात्रा को लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो गईं हैं। केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री समेत चारों धामों के कपाट खुलने से पहले प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, यूपी समेत अन्य राज्यो से उत्तराखंड में धामों के दर्शन को आने वाले तीर्थ यात्रियों को उम्दा सुविधाएं मिलेंगी।
विदित हो कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले ही उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के सख्त से सख्त निर्देश दिए हैं। नेशनल हाईवे से लेकर ऑल वेदर रोड का ठीक करने, पार्किंग, पेयजल, स्वास्थ्य आदि पर तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं।
रुद्रप्रयाग जिले में स्थित भगवान ‘भोले’ को समर्पित केदारनाथ धाम में भी तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं। केदारनाथ पैदल मार्ग में बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। डीडीएमए लोनिवि द्वारा 50 मजदूरों की टीम को लिंचौली से ऊपर भेज दिया गया है जो रास्ते में टूटे ग्लेशियरों की बर्फ हटाते हुए आगे बढ़ेंगे।
जल्द ही मजदूरों की एक और टीम पैदल मार्ग में बर्फ हटाने भेजी जाएगी। जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशों पर आगामी केदारनाथ यात्रा की तैयारी शुरू हो गई है। सोमवार को जिला आपदा प्रबंधन आर्थिरिटी लोनिवि द्वारा विभागीय 50 मजदूरों की टीम को 16 किमी पैदल मार्ग में बर्फ हटाने के लिए भेज दिया गया है। यह टीम छोटी लिंचौली से आगे बर्फ हटाने में जुट गई है।
खराब मौसम के चलते पहले ही दिन टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इससे पूर्व प्रशासन और लोनिवि द्वारा केदारनाथ पैदल मार्ग का संयुक्त निरीक्षण किया गया जिसके बाद बर्फ हटाने का काम शुरू किया गया।
लोनिवि के अधिशासी अभियंता विनय झिंक्वाण ने बताया कि सोमवार को 50 मजदूर लिंचौली भेज दिए गए हैं जो बर्फ हटाने में जुट गए हैं। जल्द ही एक और 50 मजदूरों की टीम को बर्फ हटाने के लिए भेजा जाएगा।
केदारनाथ-बदरीनाथ चारों धामों के इस दिन खुलेंगे कपाट
उत्तराखंड के चारों धामों के कपाट खुलने की तारीखों का ऐलान हो चुका है। विदित हो कि पिछले साल 2024 में चारों धामों के कपाट शीतकाल के लिए बंद किए जा चुके हैं। केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खुलेंगे और चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को तीर्थ यात्रियों के लिए खोल दिए जाएंगे। गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट 30 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।