महाराष्ट्र में ‘लाडली बहनों’ को झटका, सरकार ने बजट में घटाया योजना का फंड

 महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार ने सोमवार को विधानसभा में बजट पेश किया। इस दौरान सरकार ने कई बड़े एलान किए। साथ ही महिलाओं को एक बड़ा झटका दिया। इसमें ‘लाडली बहन  योजना’ (Ladki Bahin Yojna) के बजट पर कटौती की गई है।

पिछले साल इस योजना का बजट 40 करोड़ था, लेकिन अब 10 करोड़ कम कर दिया गया है। इसे अब घटाकर 30 करोड़ कर दिया गया है। इस योजना का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और गरीब परिवार में महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करना है।

बजट में क्या-क्या हुए एलान?

  • बैंक में बहुत ज्यादा पैसे न होने के कारण बजट में किसी भी बड़ी योजना की घोषणा नहीं की गई।
  • चुनावी घोषणापत्र में किए गए वादों जैसे कि मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना के तहत मिलने वाले भत्ते को 1,500 रुपये से बढ़ाकर 2,100 रुपये प्रति माह करना और किसानों का कर्ज माफ करना को हरी झंडी नहीं दी गई है।
  • बजट से महाराष्ट्र की लाडली बहनों को उम्मीद थी कि उनके लाडले वित्त मंत्री उन्हें मंथली मिलने वाली 1500 रुपये की राशि को 2100 रुपये जरुर कर देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
  • बजट में मौजूदा योजनाओं को जारी रखने पर ध्यान केंद्रित किया गया है और इसके उधार और राजकोषीय घाटे को निर्धारित सीमाओं के अंदर बनाए रखने की कोशिश की गई है।
  •  लड़की बहन योजना के लाभार्थियों की जांच की जा रही है तथा उन्हें कम किया जा रहा है।

10,000 करोड़ रुपये कम है अनुमानित व्यय

इसके लिए अनुमानित व्यय (Estimated Expense) पिछले साल की तुलना में 10,000 करोड़ रुपये कम है। साल 2025-26 के लिए अनुमानित आवंटन 36,000 करोड़ रुपये है।

स्थानीय निकाय चुनाव नजदीक हैं तथा बजट में जिला वार्षिक योजना को 18,165 करोड़ रुपये से 11 प्रतिशत बढ़ाकर अनुमानित 20,165 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

40 प्रतिशत की बढ़ोतरी का प्रस्ताव

इसके अलावा, सरकार ने वार्षिक योजना के अनुसूचित जाति घटक में 42 प्रतिशत तथा जनजातीय घटक में अनुमानित 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव किया है।

बजट में मुख्य रूप से मोटर वाहनों से संबंधित नए करों का भी प्रस्ताव है, जिनसे 1,125 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है। इसने कुछ लेन-देन पर स्टाम्प शुल्क में भी बढ़ोतरी की है। वित्तीय संकट स्पष्ट है। ऋण अनुमान 2 लाख करोड़ रुपये है, जो 2024-25 की तुलना में अधिक है, तब यह आंकड़ा 7.1 लाख करोड़ रुपये था।

जल्द शुरू होगा नवी मुंबई एयरपोर्ट

बजट भाषण में जल्द ही शिरडी हवाई अड्डे पर विमानों के रात में भी उतरने की सुविधा शुरू होने की घोषणा की। सरकार ने यह भी कहा कि अगले महीने नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से घरेलू उड़ानें संचालित होंगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker