मां बनने के बाद बदला दीपिका पादुकोण का रुटीन, बेटी दुआ को लेकर गूगल पर करती हैं ये सर्च

बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार दीपिका पादुकोण अपनी दमदार अदाकारी के लिए जानी जाती हैं। अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में देने वाली दीपिका पिछले साल मां बनी थीं। उन्होंने अपनी बेटी दुआ का स्वागत किया और तब से वह फिल्मों से ब्रेक लेकर मदरहुड एंजॉय कर रही हैं। हालांकि, दीपिका अपनी बेटी को मीडिया की चकाचौंध से दूर रखना पसंद करती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि वह अपनी बेटी से जुड़े सवालों के जवाब के लिए गूगल का सहारा लेती हैं।
दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अबू धाबी में आयोजित फोर्ब्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया था। इस दौरान उनसे पूछा गया कि उन्होंने आखिरी बार गूगल पर क्या सर्च किया था। इस पर दीपिका ने हंसते हुए जवाब दिया, मैंने आखिरी बार यह सर्च किया था कि श्मेरा बेबी कब थूकना बंद करेगा? या इसी तरह की कोई चीज।
बॉलीवुड के कई अन्य सेलिब्रिटी कपल्स की तरह दीपिका और रणवीर ने भी अपनी बेटी को मीडिया अटेंशन से दूर रखा है। अब तक उन्होंने अपनी बेटी का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया और न ही उसके बारे में ज्यादा बातें की हैं। इंटरव्यू में दीपिका से यह भी पूछा गया कि उनके लिए छुट्टी का मतलब क्या है। इस पर उन्होंने कहा, मेरी छुट्टी का दिन घर पर आराम करने, हाइड्रेटेड रहने, मसाज लेने, बेबी के साथ वक्त बिताने और पजामा पहनकर बिस्तर पर रिलैक्स करने में जाता है।
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने फरवरी 2024 में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। इसके बाद, 30 सितंबर 2024 को उन्होंने अपनी बेटी का स्वागत किया। दिवाली के मौके पर इस कपल ने अपनी बेटी के पैरों की एक तस्वीर शेयर कर फैंस को उसके नाम की जानकारी दी थी और बताया था कि उन्होंने अपनी लाड़ली का नाम दुआ रखा है।