आईफा 2025ः पुरस्कार समारोह में शामिल होने जयपुर पहुंचे शाहिद कपूर, नोरा फतेही

राजस्थान के जयपुर में 8 मार्च और 9 मार्च को आयोजित इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) अवॉर्ड्स 2025 में शामिल होने के लिए मनोरंजन जगत की तमाम हस्तियां पहुंचने लगी हैं। अभिनेता शाहिद कपूर और नोरा फतेही भी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं।

शाहिद कपूर और नोरा फतेही आईफा सिल्वर जुबली समारोह का हिस्सा बनने जयपुर पहुंचे। नोरा ने इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह शहर में आकर बहुत उत्साहित हैं।

सुपरस्टार शाहरुख खान भी शुक्रवार को जयपुर पहुंचने वाले हैं। उनके तीन दिन रुकने और 9 मार्च को आईफा अवॉर्ड्स में प्रस्तुति देने की उम्मीद है। बॉलीवुड के अन्य सितारे जैसे कार्तिक आर्यन, करण जौहर, करीना कपूर, श्रेया घोषाल और म्यूजिक जोड़ी सचिन-जिगर भी इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। मुख्य पुरस्कार समारोह से पहले 8 मार्च को आईफा डिजिटल अवार्ड्स का आयोजन किया जाएगा, जिसे अपारशक्ति खुराना के साथ विजय वर्मा और अभिषेक बनर्जी भी होस्ट करेंगे।

तीनों जयपुर पहुंच चुके हैं और कार्यक्रम के लिए अभ्यास में जुटे हुए हैं। इसके अलावा, 7 मार्च को होटल हयात रीजेंसी, मानसरोवर में श्सिनेमा में महिलाओं का सफरश् टाइटल से एक स्पेशल महिला दिवस संवाद सत्र आयोजित किया जाएगा। आईफा की उपाध्यक्ष नूरिन खान द्वारा संचालित इस सत्र में माधुरी दीक्षित और निर्माता गुनीत मोंगा भी शामिल होंगी। इस चर्चा में फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के योगदान, चुनौतियों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला जाएगा। इस साल के आईफा अवार्ड्स की शुरुआत मुंबई में शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन और करण जौहर की मौजूदगी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ हुई।

पिछले 25 साल से आईफा का आयोजन विदेशों में किया जाता रहा है, लेकिन इस बार यह कार्यक्रम देश में ही हो रहा है। 9 मार्च को होने वाले आईफा अवॉर्ड्स के ग्रैंड फिनाले को करण जौहर और कार्तिक आर्यन होस्ट करेंगे। सितारों से सजे इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के कई सितारे भी अपनी दमदार प्रस्तुति देंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker