20 शादियां, 104 बच्चे और 144 पोते-पोतियां, इस शख्स ने बसा दिया पूरा गांव

बढ़ती महंगाई और खर्च के चलते अब लोग सीमित परिवार का रास्ता चुन रहे हैं। लेकिन दुनिया में ऐसे लोगों की कमी भी नहीं है जो कि परिवार को बढ़ाने पर यकीन करते हैं। तंजानिया के रहने वाले एक शख्स को तो इस कदर परिवार बढ़ाने का नशा सवार हो गया कि उसने 20 शादियां कीं और उनसे 104 बच्चे हो गए। यही नहीं इस शख्स के 144 पोते और पोतियां भी हो चुकी हैं। पल्स अफ्रीका की एक रिपोर्ट के मुताबिक तंजानिया के जोंबे नाम के एक छोटे से गांव में यह बड़ा परिवार रहता है।
पिता की ख्वाहिश थी कि बड़ा हो परिवार
इस शख्स का नाम मजी अर्नेस्टो मुइनुची है। इस शख्स ने अपनी हर पत्नी के लिए एक अलग घर का भी बंदोबस्त कर रखा है। इसके अलावा परिवार के पोषण कि जिम्मेदारी अकेले मुखिया पर नहीं है बल्कि जो भी लोग काम करने लायक हैं वे अपना-अपना काम करते हैं। मुइनुची का कहना है कि उनके पिता चाहते थे कि उनका परिवार बड़ा हो। उनके पिता का कहना था कि उनका कुनबा बहुत छोटा है जो कि बड़ा होना चाहिए। मुइनुची की सात बहनें भी हैं।
1961 में जब अफ्रीका के देश आजाद हो रहे थे तभी मुइनुची का जन्म हुआ था। मुइनुची ने बताया कि उनके पिता कहा करते थे कि एक ही पत्नी पर्याप्त नहीं होती है। ऐसे में उन्होंने खुद मुइनुची की पांच शादियां करवाईं। इसके लिए मुइनुची के पिता को दहेज भी देना पड़ा। वहीं बाकी की शादियां मुइनुची ने खुद कीं।
यह पूरा परिवार खेती से जुड़े कामों पर निर्भर है। लंबा चौड़ा परिवार मिलजुलकर खेती करता है और इसी से गुजारा होता है। ये केले, बीन्स और मक्के की खेती करते हैं। मुइनुची ने कहा, लोगों को लगता होगा कि इतना बड़ा परिवार मैं संभालता हूं लेकिन ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि परिवार को संभालने में महिलाओं की असल भूमिका होती है और वही यह सब कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि अगर घर में कोई विवाद होता भी है तो महिलाएं इसे खुद ही हल कर लेती हैं। अगर विवाद बढ़ता है तो मुझतक पहुंचता है। उन्होंने कहा, कई बार मैं अपने बच्चों और पोतों के नाम भी भूल जाता हूं। उन्होंने कहा, 50 के करीब नाम तो मुझे याद हैं लेकिन बाकी को मैं चेहरे से पहचानता हूं और नाम नहीं याद हो पाते। उनके 40 बच्चों की मौत हो चुकी है। कुछ की मौत बीमारी की वजह से तो कुछ की ऐक्सिडेंट की वजह से हो गई।