दिल्ली विधानसभा में CAG रिपोर्ट पेश होते ही AAP ने किया हंगाम, आतिशी समेत पार्टी के 14 विधायक पूरे दिन के लिए सस्‍पेंड

 दिल्ली विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना के संबोधन के बाद सत्र की शुरुआत हुई। जिस समय उपराज्यपाल अपना संबोधन दे रहे थे, उस समय AAP के विधायक हंगामा कर रहे थे।

जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने पहले तीन विधायकों को मार्शल से बोलकर सदन से बाहर कराया। इस दौरान उपराज्यपाल को अपने संबोधन के बीच-बीच में रुकना पड़ रहा था।

पूर्व सीएम को भी सदन से किया गया बाहर

बाद में पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा (Delhi vidhan sabha session 2025) में नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत कुछ और विधायकों ने हंगामा शुरू किया। जिसके बाद विधानसभा स्पीकर ने उन सबको बाहर करने का आदेश दिया।

कैग रिपोर्ट जब सीएम रेखा गुप्ता ने पेश किया तो रिपोर्ट पेश किए जाने के बाद विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि रिपोर्ट को लेकर राज्य की पूर्व सरकार ने संवैधानिक प्रावधानों का जानबूझकर उल्लंघन किया। कहा कि दिनांक 24 जनवरी 2025 को दिए गए अपने फैसले में की गई टिप्पणी की तरफ आकर्षित करना चाहता हूं।

भाजपा विधायक अरविंदर सिंह लवली ने AAP को घेरा

कहा कि रिपोर्ट हाईकोर्ट पर जो टिप्पणी आती है इस पूरे मामले में कैग की रिपोर्ट को किस तरह से दबाया गया। हाई कोर्ट के फैसले में कहा गया जानबूझकर सरकार ने रिपोर्ट को अपने पास दबा ये रखा।

कैग रिपोर्ट पेश (CAG Report) होने के बाद गांधीनगर से भाजपा के विधायक अरविंदर सिंह लवली ने चर्चा के दौरान कहा कि इस रिपोर्ट को पढ़ने के बाद हम इस पर विस्तार के चर्चा करेंगे। मगर यह साफ है कि ये आप वाले चाहते हैं कि बाबा साहब की फोटो के पीछे छिपकर कैग रिपोर्ट से बच जाएंगे तो इनकी गलत फहमी है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker