बाजार में मंदी के बीच ₹52 तक गिर गया अडानी का यह शेयर, जानिए कारण…

शेयर बाजार में भारी गिरावट का माहौल है। अमेरिकी बाजारों में तेज गिरावट, विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार पूंजी निकासी और अमेरिकी शुल्क दर को लेकर चिंताओं के बीच बीएसई सेंसेक्स सोमवार को एक प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,000 अंक से नीचे चला गया। शेयर बाजार में सोमवार को गिरावट से निवेशकों को 4.22 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। हालांकि, आज मंगलवार को बाजार थोड़ा रिकवर किया है। इस बीच, अडानी समूह की एक और कंपनी सांघी इंडस्ट्रीज शेयर (Sanghi Industries Share) में भारी गिरावट देखी जा रही है। अडानी समूह के स्वामित्व वाली कंपनी के शेयर आज 52 वीक लो प्राइस 52.49 रुपये पर आ गए थे।

कंपनी के शेयरों के हाल

कंपनी के शेयर इस साल अब तक यह शेयर 15% और सालभर में इस शेयर में 55% तक टूट गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 118.20 रुपये है। इसका मार्केट कैप 1,364 करोड़ रुपये है। बता दें कि अंबुजा सीमेंट्स के पास सांघी इंडस्ट्रीज की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी का 58.08 प्रतिशत हिस्सा है। इसने दिसंबर, 2023 में कंपनी का अधिग्रहण किया था। बीते साल दिसंबर में अडानी समूह ने अपने सीमेंट परिचालन का एक यूनिट के तहत एकीकरण करने के लिए सांघी इंडस्ट्रीज और पेन्ना सीमेंट का अंबुजा सीमेंट्स में विलय करने की घोषणा की थी।

दिसंबर तिमाही के नतीजे

सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष के दिसंबर तिमाही में कुल घाटा 96.96 करोड़ रुपये हुआ। यह पिछले साल इसी तिमाही के दौरान 201.55 करोड़ रुपये था। वहीं, सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड का रेवेन्यू 37% बढ़ गया और यह 259 करोड़ रुपये पर रहा। यह एक साल पहले की अवधि में 189 करोड़ रुपये था। बिक्री 36.94% बढ़कर 258.96 करोड़ रुपये हो गई।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker