सूट-बूट पहनकर चोरी करने वाले दो गिरफ्तार

नोएडा, नोएडा में दो सूट बूट वाले बदमाशों को थाना सेक्टर-49 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से 20 मोबाइल फोन और एक एमजी हेक्टर कार बरामद की गई है। 2017 ये चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे। ये दोनों शादी की सीजन में एक्टिव होते थे। बढ़ियां सूट बूट पहनकर शादी समारोह में जाते है और वहां कमरों आदि में रखे मोबाइल फोन चोरी कर फरार हो जाते थे।

इन दोनों को केंद्रीय विहार सेक्टर-50 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि इनकी पहचान सादाबा आलम और असद हुई है। दोनों दिल्ली एनसीआर में शादी समारोह को टारगेट करते थे। हाल ही में इन दोनों ने नोएडा के सेक्टर-51 होशियारपुर सेवरोन बैंक्वेट हॉल से एक फोन चोरी किया था। जिसके कवर में पीड़ित का आधार कार्ड भी था। सादाब के बाद से ये बरामद किया गया है। सादाब एलएलबी पढ़ा हुआ है। ऐसे में किसी भी शादी समारोह में ये आसानी से जाते थे और वहां घटना करके फरार हो जाते थे।

ये दोनों 2017 से इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे थे। पहले भी ये चोरी के मामले में जेल जा चुके है। मोबाइल चोरी करने के बाद सस्ते दाम पर राह चलते लोगों को ये मोबाइल बेचते थे। मिले पैसों से मौज मस्ती और घूमने का शौक पूरा करते थे। इनके पास से 20 मोबाइल फोन बरामद किए गए है। अब तक सैकड़ों की संख्या में घटनाओं को अंजाम दे चुके है। ये दोनों दिल्ली नोएडा के अलावा गाजियाबाद, मेरठ में भी चोरी की घटनाओं को कर चुके है। वहां के जनपद पुलिस को इन दोनों की जानकारी साझा की जा रही है। ताकि इनका आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा सके। इन दोनों के पास से बरामद कार एमजी हेक्टर रजि0 नंबर यूपी 16 सीएम 4776 के आगे-पीछे फर्जी नंबर प्लेट लगा रखी थी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker