विधानसभा में बवाल, सदन की कार्यवाही स्थगित

  • नेताजी का नाम आते ही तमतमाए सपाई
  • स्पीकर बोले,क्या हुआ अपमान, मैं मंगवाऊंगा माफी

लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के दौरान पक्ष-विपक्ष के नेताओं के बीच चर्चा चल रही है।आज सोमवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के बयान पर समाजवादी पार्टी के विधायकों ने जोरदार हंगामा कर दिया। स्थिति बिगड़ गई और सदन स्थगित करना पड़ा। सदन की कार्यवाही के दौरान बृजेश पाठक ने दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव के एक दिए गए बयान का जिक्र कर दिया, जिससे हंगामा शुरू हो गया। सपा विधायकों को बवाल बढ़ता देख विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना विपक्ष के सदस्यों को समझाने की कोशिश करते रहे हैं। सपाई विधायकों ने वेल में जाकर विरोध किया।

सपा विधायक समरपाल सिंह के एक सवाल पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पूछा,नेताजी का सम्मान तो बहुत किया।सपा वाले नेताजी की हर बात मानते हो। क्या वह बात भी मानेंगे। लड़कों से गलती हो जाती है। इसके बाद विधानसभा में सपा विधायकों ने जोरदार हंगामा किया। सतीश महाना ने मामले को शांत कराने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि हर बात को निगेटिव मत लीजिए। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय खड़े हो गए।उन्होंने कहा,नेताजी सम्मानित व्यक्ति रहे हैं। उनके लिए इस तरह की बात नहीं की जानी चाहिए।

मंत्री ने जानबूझकर बोला कि विवाद हो जाए। वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने मोर्चा संभाला। उन्होंने कहा कि सदन में किसी का नाम नहीं लिया गया।मुलायम सिंह सबके आदरणीय नेता हैं।किसी का नाम नहीं लिया गया है। विरोध के दौरान सपाई विधायक विधानसभा में नारा लगाते रहे, श्नेता जी का ये अपमान नहीं सहेंगे नहीं सहेंगे. इस दौरान विधानसभा स्पीकर सतीश महाना गुस्से में लाल हो गए और कुर्सी छोड़ते हुए बोले कि ये नहीं चेलगा। सतीश महाना ने सपाइयों से पूछा बताइए क्या अपमान किया है, मै मंगवाऊंगा माफी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker