महाकुंभ में फिल्म की शूटिंग कर रहे अभिषेक बनर्जी ने शेयर किया एक्सपीरियंस, कहा- पिछले 7-8 दिनों से यहां..

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में दुनियाभर के लोग संगम में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। कई सेलिब्रेटीज भी अब तक गंगा में पवित्र स्नान कर चर्चा में आ चुके हैं। वहीं, एक्टर अभिषेक बनर्जी इन दिनों महाकुंभ में अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने इसे लेकर खुशी जाहिर की है और अपने कुंभ दौरे के अनुभव को शेयर किया। महाकुंभ में शामिल होने को लेकर अभिषेक बनर्जी ने कहा, श्यह बहुत दिव्य अनुभव है…मैं पिछले 7-8 दिनों से यहां रह रहा हूं। मैंने लोगों की भक्ति को बहुत करीब से देखा है…देश भर से लोग बड़ी संख्या में महाकुंभ में भाग लेने आ रहे हैं…मानवता बहुत प्रेरणादायक है। एक्टर ने आगे कहा कि वह यहां लगभग सात से आठ दिनों से हैं और उन्हें यहां बहुत अच्छा लगा। व्यवस्था बहुत अच्छी है। उनकी फिल्म की शूटिंग का आज आखिरी दिन है। मंगलवार को वे मुंबई लौट जाएंगे।
कुछ दिनों पहले अभिषेक की शूटिंग सेट से कई तस्वीरें सामने आई थीं, जहां वह अपनी को-स्टार शहाना गोस्वामी और फिल्म की टीम के साथ शूटिंग करते नजर आए थे। जहां वे महाकुंभ के आसपास की आध्यात्मिक ऊर्जा में डूबे हुए नजर आए थे। उनकी यह फिल्म बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक मानी जा रही है।