केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में गार्डों ने तीमारदार को पीटा, पुलिस जांच में जुटी

लखनऊ, राजधानी लखनऊ के चौक स्थित केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में गार्ड और तीमारदार के बीच मारपीट हो गई। जिसका एक वीडियो सामने आया है। इसमें तीन गार्ड एक व्यक्ति को मारते हुए केबिन के अंदर ले जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को इलाज कराने के लिए आए व्यक्ति के परिजनों की किसी बात को लेकर गार्डों से कहासुनी हो गई। इसके बाद वहां मौजूद गार्डों ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया।
तीमारदार से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान बाहर खड़े एक व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया। यह शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इंस्पेक्टर चौक नागेश उपाध्याय का कहना है कि एक व्यक्ति की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा था। जिसका परिजन विरोध कर रहे थे। समझाने पर झगड़ा करने पर आमादा हो गए। पूरे मामले की जांच की जा रही है।