युवक को गोली मारने वाले दो गिरफ्तार, सगे भाइयों से पिस्टल और तमंचा बरामद

नोएडा, ग्रेटर नोएडा के दनकौर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक को गोली मारने के मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से एक पिस्टल और तमंचा बरामद किया है। घटना सरकपुर गांव की है। पीड़ित के पिता नरेश उर्फ लीलू ने बताया कि बुधवार रात उनके बेटे सुमित की पड़ोसियों से कहासुनी हो गई थी। इसके बाद आरोपी उनके घर में घुस आए।
आरोपियों ने दुकान पर बैठे सुमित पर कई राउंड फायरिंग की। एक गोली सुमित के पेट में लगी। इतना ही नहीं, आरोपियों ने उसे डंडों से भी पीटा। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने वरुण, लकी, सुभाष जयप्रकाश और विनोद समेत तीन अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। शुक्रवार को पुलिस ने दो सगे भाई लकी और वरुण को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगी हुई हैं। घायल सुमित की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।