उत्तराखंड: कार्बेट समेत अन्य पर्यटन स्थलों में होली पर पर्यटकों की No Entry, दो दिन बंद रखने के आदेश

होली के हुड़दंग से बचने के लिए यदि आप कार्बेट नेशनल पार्क का रूख कर रहे हैं तो कार्यक्रम बदल लीजिए। इस बार भी कार्बेट पार्क में पर्यटक होली पर न तो जंगल सफारी कर पाएंगे और न नाइट स्टे।
कार्बेट ने होली पर दो दिन कार्बेट पार्क को बंद करने का आदेश जारी किया है। इस संबंध में आनलाइन बुकिंग वेबसाइट में पर्यटकों के लिए सूचना भी अपलोड कर दी है।
होली के पर्व पर मोज मस्ती में डूबे रहते हैं लोग
कार्बेट पार्क के ढिकाला, बिजरानी, ढेला, दुर्गादेवी व गिरिजा जोन में सफारी के लिए पर्यटक एडवांस में आनलाइन बुकिंग करते हैं। होली के पर्व पर लोग मोज मस्ती में डूबे रहते हैं। इस दौरान लोग हुड़दंग करने से भी बाज नहीं आते हैं। ऐसे में जंगल में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्बेट प्रशासन ने 13 व 14 मार्च को दो दिन होली पर कार्बेट पार्क पर्यटकों के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है।
विभागीय वेबसाइट पर अपलोड की गई सूचना
पार्क प्रशासन ने इस संबंध में अपनी विभागीय वेबसाइट कार्बेटजीओवी.इन में सूचना अपलोड कर दी है। जिसमें बताया गया है कि 13 मार्च को सुबह की जंगल सफारी होगी। दिन की जंगल सफारी व नाइट स्टे बंद रहेगा। इसके अलावा 14 मार्च को सुबह, दिन की पाली की जंगल सफारी व नाइट स्टे पूरा बंद रहेगा। पार्क 15 मार्च से पर्यटकों के लिए पूरी तरह खुल जाएगा।
कार्बेट के निदेशक डा. साकेत बडोला ने बताया कि 14 मार्च सुबह तक नाइट स्टे के लिए गए सभी पर्यटक बाहर आ जाएंगे। इसके बाद पार्क में पर्यटन गतिविधि दो दिन बंद रहेगी।
सीतावनी व कालाढूंगी पर्यटन जोन भी रहेंगे बंद
रामनगर: कार्बेट के अलावा तराई पश्चिमी वन प्रभाग के फाटो, हाथीडगर पर्यटन जोन में भी 13 व 14 मााार्च को जंगल की डे सफारी व नाइट स्टे भी बंद रहेगा।
डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्या ने बताया कि दो दिन पर्यटन गतिविधि होली पर बंद रहेगी। इसके अलावा रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दिगंथ नायक ने बताया कि सीतावनी, कोटा व कालाढूंगी पर्यटन जोन भी 13 व 14 मार्च को होली के दिन बंद रहेगा।