कनेक्शन काटने में उत्तराखंड में बना रिकॉर्ड, एक ही दिन में काट दी इस शहर के 4383 बकायेदारों की बिजली

शहर से लेकर देहात क्षेत्र तक ऊर्जा निगम की 40 टीमों ने एक दिन में 4383 बकायेदारों के कनेक्शन काटकर रिकॉर्ड बनाया है। शहर के रामनगर डिवीजन में सबसे अधिक कनेक्शन कटे हैं। इसके अलावा सिविल लाइंस एवं भगवानपुर में भी कनेक्शन काटे गए है।

बुधवार को निगम की ओर से तीन करेाड़ रुपये का राजस्व भी वसूल किया गया है। दिन भर निगम के दफ्तरों में बकायेदारों की भीड़ लगी रही।

ऊर्जा निगम की ओर से अब बकाया वसूली को लेकर पूरा जोर दिया जा रहा है। शासन स्तर तक इस संबंध में मॉनीटरिंग की जा रही है। रुड़की मंडल के अधीक्षण अभियंता अमित कुमार शर्मा ने इस संबंध में सख्त निर्देश दिए कि बकाया वसूली में जो भी पिछड़ेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

सुबह सात बजे से ही बकायेदारों की बिजली गुल करने में जुटी रही टीम

साथ ही उन्होंने बकासा वसूली में पिछड़ने वाले सब डिवीजन के एसडीओ का जवाब तलब भी किया है। निगम की सख्ती के चलते 40 अवर अभियंताओं के नेतृत्व में बकायेदारों के कनेक्शन काटने काे लेकर अभियान चलाया गया। निगम की टीम सुबह सात बजे से ही बकायेदारों की बिजली गुल करने में जुटी रही।

रामनगर डिवीजन में सबसे अधिक कनेक्शन काटे गए। कनेक्शन कटने के साथ ही बकायेदारा पहले तो अधिशासी अभियंता रामनगर के कार्यालय पर पहुंच गए। उन्होंने कनेक्शन जुड़वाने के लिए कहा। यहां पर अधिशासी अभियंता अनूप कुमार सैनी ने पूरा राजस्व जमा करने के बाद ही कनेक्शन जोड़ने की बात कही। जिस पर सुबह से लेकर शाम तक भीड़ लगी रही।

वहीं सिविल लाइंस में शेरपुर, माजरा के अलावा कई अन्य गांव की भी बिजली काटी गई है। अधीक्षण अभियंता अमित कुमार शर्मा ने बताया कि सभी को सख्त हिदायत दी गई है कि सभी को इस माह में लक्ष्य को पूरा करना है। यदि लक्ष्य से पिछड़े तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।

जनवरी में काटी गई 15 सौ से अधिक आरसी

रुड़की: लंबे समय से ऊर्जा निगम का बकाया नहीं दे रहे बकायेदारों के कनेक्शन काटने के साथ ही ऊर्जा निगम की ओर से उनकी आरसी काट दी गई है। जनवरी माह में रुड़की मंडल में करीब 15 सौ अारसी काटकर राजस्व वसूली के लिए जिलाधिकारी कार्यालय को भेज दी गई है। वहीं फरवरी माह में भी निगम राजस्व नहीं देने वालों की आरसी भेजने की तैयारी कर रहा है।

रात में चोरी छिपे जला रहे बिजली

रुड़की: ऊर्जा निगम की ओर से दिन के समय बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए जा रहे हैं लेकिन रात में कुछ लोग चोरी छिपे चोरी की बिजली से घर को रोशन कर रहे हैं। कलियर, रामनगर, सलेमपुर, सफरपुर, लाठरदेवा आदि स्थानों पर इस तरह के मामले मिले हैं।

इसको लेकर सभी अवर अभियंताओं को निर्देश दिए गए हैं कि वह काटे गए बिजली के कनेक्शन की मॉनीटरिंग करें और उसकी वीडियोग्राफी कर ले। ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ ऊर्जा निगम की ओर से बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker