बेगूसराय में DIG के एक आदेश से बदमाशों में मचा हड़कंप, पढ़ें पूरी खबर…

मंगलवार को बेगूसराय-खगड़िया प्रक्षेत्र के डीआईजी आशीष भारती के एक आदेश से बदमाशों में हड़कंप मच गया। डीआईजी ने पुलिसकर्मियों को इसके लिए खुली छूट भी दे दी और कहा कि अच्छे से काम करने वाले पुलिस अधिकारी को पुरस्कृत किया जाएगा।

अवैध बालू खनन करने वाले बदमाशों की संपत्ति होगी जब्त

डीआईजी आशीष भारती ने साफ-साफ चेतावनी देते हुए कहा कि बालू खनन व संगठित अपराध को लेकर पुलिस की जीरो टॉलरेंस की नीति है। नए प्रविधानों के तहत अवैध खनन में संलिप्त बदमाशों की संपत्ति जब्त की जाएगी। इसके लिए सभी थाना को कम से कम एक अपराधी की सूची बनाने का निर्देश दिया गया है।

डीआईजी ने मुफस्सिल थाना का निरीक्षण किया

मुफस्सिल थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में अपराध नियंत्रण, संचिका संधारण, लंबित कांडों के निष्पादन को लेकर पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया। वही, निरीक्षण के क्रम में पाई गई कमियों को सुधारने की चेतावनी दी गई है।

निरीक्षण के क्रम में भूमि-भवन समेत अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए थाना भवन व आस-पास साफ-सफाई रखने व मालखाना के प्रदर्श के निष्पादन व बेहतर रखरखाव का निर्देश दिया गया है। डीआईजी के मुफस्सिल थाना पहुंचने पर पुलिसकर्मियों ने गाड आफ आनर देकर उनका स्वागत किया।

डीआईजी ने थाने में किया निरीक्षण

डीआईजी आशीष भारती ने मुफस्सिल थाना के महिला डेस्क, सीसीटीएनएस, संधारित संचिकाओं का निरीक्षण किया। वही, महत्वपूर्ण लंबित कांडों की समीक्षा के क्रम में पुलिस पदाधिकारियों को कार्यों का मूल्यांकन भी किया है।

काम के आधार पर पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा

उन्होंने बताया कि मूल्यांकन के आधार पर अच्छे काम करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं लापरवाही उजागर होने पर कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने कांड का तेजी से निष्पादन करने एवं फरार अपराधियों के विरुद्ध पुरस्कार प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश किया।इसके अतिरिक्त वारंट व कुर्की का तेजी से निष्पादन, वांछित व फरार अपराधियों की गिरफ्तारी में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में पुलिस पदाधिकारियों व पुलिसकर्मियों की समस्या भी सुना गया। निरीक्षण के क्रम में एसपी मनीष कुमार, सदर डीएसपी सुबोध कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।

पीड़िता ने महिला हेल्प डेस्क के कार्य से जताई संतुष्टि 

मुफस्सिल थाना के वार्षिक निरीक्षण के क्रम में डीआइजी आशीष भारती ने महिला हेल्प डेस्क की संचिकाओं को निरीक्षण करते हुए एक पीड़िता से मोबाइल से बात की। पीड़िता ने महिला डेस्क के कार्यों के प्रति संतुष्टि जताते हुए समस्या के समाधान किए जाने की बात कही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker