1 शेयर पर मिल रहा 65 डिविडेंड, आज शेयर खरीदने को टूट पड़े निवेशक

जिलेट इंडिया के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। आज यह शेयर 18% तक चढ़कर 8790.75 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे दिसंबर तिमाही के नतीजे हैं। दरअसल, कंपनी ने आज अपने Q3 नतीजों की घोषणा की है। इसके बाद जिलेट इंडिया के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी जा रही है। इसके अलावा, शेयरों में तेजी के पीछे एक और वजह है। बता दें कि हाल ही में जिलेट इंडिया ने पहले प्रति शेयर ₹65 के डिविडेंड की घोषणा की थी। जिलेट इंडिया डिविडेंड रिकॉर्ड डेट 19 फरवरी, 2025 है।

दिसंबर तिमाही के नतीजे

जिलेट इंडिया ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में ₹125.97 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में ₹103.95 करोड़ से 21% अधिक है। Q3FY25 में परिचालन से पर्सनल केयर कंपनी का रेवेन्यू साल-दर-साल (YoY) ₹639.46 करोड़ से 7.3% बढ़कर ₹685.55 करोड़ हो गया।

जिलेट इंडिया डिविडेंड

जिलेट इंडिया ने 11 फरवरी को नियामक फाइलिंग में कहा, “…कंपनी के बोर्ड मेंबर ने 10 फरवरी, 2025 को हुई अपनी बैठक में कंपनी के वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ₹10 अंकित मूल्य वाले प्रति इक्विटी शेयर पर ₹65 का अंतरिम लाभांश घोषित किया है।” जिलेट इंडिया का डिविडेंडउन शेयरधारकों को देय होगा जिनके नाम कंपनी के सदस्यों के रजिस्टर में या डिपॉजिटरी के रिकॉर्ड में बुधवार, 19 फरवरी, 2025 (रिकॉर्ड तिथि) को व्यावसायिक घंटों के अंत में शेयरों के लाभकारी मालिकों के रूप में दिखाई देंगे।

कंपनी के शेयरों के हाल

जिलेट इंडिया के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 10,652.10 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 6,191 रुपये है। इसका मार्केट कैप 28,342 करोड़ रुपये है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker