ऋतिक रोशन की कृष 4 में इस एक्ट्रेस की होगी एंट्री, फिल्म डायरेक्टर राकेश रोशन ने लगाई मोहर

बॉलीवुड की सबसे सफल सुपरहीरो फिल्म फ्रेंचाइजी कृष की चौथी की किस्त को लेकर लंबे समय से सुर्खियों का बाजार काफी गर्म है। हर किसी को कृष 4 (Krrish 4) की रिलीज का इंतजार है। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) स्टारर इस मूवी को लेकर आए दिन लेटेस्ट अपडेट सामने आते रहते हैं। लेकिन इस वक्त कृष 4 एक्ट्रेस को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। 

जिसके बारे में खुद ऋतिक के पिता और फिल्म का डायरेक्टर राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने मुहर लगाई है। आइए जानते हैं कि वो कौन सी अदाकारा है, कृष 4 में दिखाई देंगी। 

कृष 4 में नजर आएगी ये एक्ट्रेस 

हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर द रोशंस डॉक्युमेंट्री-सीरीज (The Roshans) को रिलीज किया गया। जिसमें रोशन फैमिली के संघर्ष और सफलता की इनसाइड स्टोरी को दर्शाया गया। खास बात ये है कि इसे ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला। इस डॉक्यू-सीरीज को लेकर हाल ही में राकेश रोशन ने सक्सेस पार्टी होस्ट की। 

इस पार्टी में दिग्गज अभिनेत्री रेखा (Rekha) भी राकेश रोशन के साथ नजर आईं और इस दौरान पैपराजी ने राकेश से कृष 4 में रेखा के नजर आने को लेकर सवाल पूछा। जिस पर उन्होंने हामी भरते हुए कहा कि सब कुछ है, आपको देखने को मिलेगा। राकेश रोशन के इस बयान से ये साफ होता है कि ऋतिक रोशन स्टारर कृष 4 में आपको रेखा की झलक देखने को मिलेगी। 

बता दें कि कोई मिल गया है से रेखा इस सुपरहीरो फिल्म का हिस्सा हैं। कृष और कृष 3 में उन्होंने अहम भूमिका को अदा किया है। उम्मीद है कि कृष 4 में एक बार फिर से वह अपनी कमाल की एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लेंगी। हालांकि, कृष 4 की रिलीज डेट को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 

क्या प्रियंका चोपड़ा की होगी री-एंट्री

दरअसल ऋतिक रोशन के साथ पिछली दो कृष में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) नजर आई हैं। इस मूवी में उनकी मौजूदगी का काफी गहरा असर देखने को मिला है। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि अब जब प्रियंका ने बॉलीवुड से दूरी बना ली है तो क्या वह कृष 4 के लिए वापसी करेंगी या फिर उनकी जगह राकेश रोशन किसी अन्य एक्ट्रेस को कास्ट करेंगे। ऐसे में कृष 4 में प्रियंका की री-एंट्री को लेकर अभी संसय के बादल बने हुए हैं। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker