लखनऊ को मिला दो नया फ्लाईओवर, 588 करोड़ की 114 परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण-शिलान्यास

लखनऊ, यूपी की राजधानी लखनऊ में विकास की गति को और तेज करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को दो फ्लाईओवर और 114 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन मिनी स्टेडियम, विकास नगर में किया गया। इस दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव मौर्य समेत कई बड़े नेता भी मौजूद रहे। इन दोनों फ्लाईओवर्स के जरिए सीतापुर से आने और जाने वालों को अब रेड लाइट का सामना नहीं करना पड़ेगा। अयोध्या रोड से आने वाले लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।

बता दें कि खुर्रमनगर और मुंशीपुलिया फ्लाईओवर के निर्माण से पहले इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे से मुंशीपुलिया तक का सफर तय करने में लोगों को भीषण जाम का सामना करना पड़ता था। जिसकी वजह से लोगों को करीब 1 से डेढ़ घंटे का समय लगता था। अब इन दोनों फ्लाईओवरों के बनने के बाद से शहर की करीब 15 लाख की आबादी को जाम से निजात मिलेगी, और समय भी बचेगा। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि यह भारत का नया उत्तर प्रदेश है, जो विकास की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker