मौज-मस्ती के लिए बैंकॉक जा रहा था पूर्व मंत्री के बेटा, एक फोन के बाद आधे रास्ते से वापस पुणे लौटी फ्लाइट

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री तानाजी सावंत के बेटे ऋषिराज सावंत अपने दो दोस्तों के साथ बैंकॉक जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते से ही उनके फ्लाइट को अचानक पुणे लौटना पड़ा। इस दौरान फ्लाइट में जमकर ड्रामा हुआ।
दरअसल, पूर्व मंत्री के बेटे और उनके दोस्त ने बैंकॉक की ट्रिप प्लान किया था। वो अपने दोस्तों के साथ बैंकॉक के लिए चार्टर प्लेन से निकल भी पड़े थे, लेकिन यह बात उनवने परिवार को मालूम नहीं थी।
परिवारवालों ने लिखवा दी किडनैपिंग की रिपोर्ट
ऋषिराज सावंत से संपर्क न होने पर उनके परिवारवालों ने रिपोर्ट लिखवा दी कि ऋषिराज एयरपोर्ट से गायब हो चुका है। पुलिस ने किडनैपिंग का केस दर्ज कर लिया। इसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी को जानकारी दी गई और प्लेन को आनन-फानन में वापस पुणे के लिए लौटाया गया।
एयरपोर्ट पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
एक प्राइवेट फर्म की तरफ से ऑपरेट की जा रही चार्टर्ड फ्लाइट की एग्जीक्यूटिव का कहना है कि प्लेन को पुणे वापस लाने का फैसला सही वेरिफिकेशन के बाद ही लिया गया था। जैसे ही प्लेन पुणे हवाई अड्डे पर उतरा, CISF के जवान तुरंत अंदर गए और तीनों लड़कों को बाहर निकाला। उन लड़कों ने गुस्से से पायलटों से गुस्से में कई सवाल पूछे। पायलट-इन-कमांड ने उनको बताया कि वे सिर्फ निर्देशों का पालन कर रहे थे।
पुलिस ने जानकारी दी कि सोमवार शाम को पूर्व मंत्री तानाजी सावंत को किसी ने अज्ञात कॉल पर जानकारी दी कि उनके बेटे को कुछ लोग साथ ले जा रहे हैं। बेटे की किडनैपिंग की बात सुनते ही पूर्व मंत्री तानाजी सावंत घबराकर पुलिस कमिश्नर के दफ्तर पहुंचे और किडनैपिंग का केस दर्ज करवाया।