बिहार में एक और नया रेलवे स्टेशन बनकर तैयार, बेगूसराय से लेकर पटना तक के लोगों को मिलेगी सुविधा

बिहार के लखीसराय का अशोकधाम रेलवे स्टेशन बनकर तैयार हो गया है। दानापुर के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने बुधवार को किऊल-मोकामा रेलखंड स्थित अशोकधाम रेलवे स्टेशन एवं किऊल-झाझा रेलखंड स्थित वंशीपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान डीआरएम ने कहा कि अशोकधाम रेलवे स्टेशन पर जल्दी ही ट्रेनों का ठहराव होगा।
यात्री सुविधाओं का जल्दी से विस्तार करने का निर्देश
संबंधित पदाधिकारियों को अशोकधाम रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का जल्दी से विस्तार करने का निर्देश दिया। डीआरएम ने अशोकधाम स्टेशन पर निर्माणाधीन प्लेटफार्म एवं फुट ओवर ब्रीज का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारी को अविलंब निर्माण कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया।
टिकट काउंटर से लेकर यात्री शेड बनाने का निर्देश जारी
इसके अलावा उन्होंने अशोकधाम स्टेशन पर टिकट काउंटर, यात्रियों के बैठने के लिए शेड, पेयजल, शौचालय आदि का निर्माण कराने का निर्देश दिया। ताकि ट्रेनों का ठहराव होने पर यात्रियों को कोई परेशानी नहीं हो। इसके अलावा डीआरएम ने वंशीपुर रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन प्लेटफार्म एवं फुट ओवर ब्रीज का निर्माण कार्य जल्दी पूरा करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया।
पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश
उन्होंने गर्मी को ध्यान में रखकर रेलवे स्टेशन पर पेयजल की समुचित व्यवस्था करने एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सीनियर डीओएम, सीनियर डीएसटी, किऊल आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह के अलावा अशोकधाम स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक राजू कुमार भी मौजूद थे। इसके बाद डीआरएम झाझा के लिए निकल गए।