DND-KMP एक्सप्रेसवे पर तीन कारों की आपस में जोरदार टक्कर, 4 लोग जख्मी

फरीदाबाद में सोमवार तड़के करीब चार बजे डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे के पल्ला फ्लाईओवर पर तीन कारें आपस में टकरा गईं। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि एक कार गलत दिशा में चल रही थी, जिससे यह हादसा हुआ। टक्कर के बाद तीनों कारों के सवारों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायलों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। हादसे की जानकारी मिलते ही सराय ख्वाजा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
रास्ता मांगने पर मनचलों ने युवती का सिर फोड़ा
वहीं, एक अन्य घटना में फरीदाबाद के नैन चौक पर सक्रिय मनचलों ने रास्ता मांगने पर एक युवती के साथ छेड़छाड़ की और विरोध करने पर ईंट मारकर उसका सिर फोड़ दिया। उसे गंभीर हालत में बीके अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सारन थाना की पुलिस जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार एक युवती शनिवार को घर से काम के लिए जा रही थी। जैसे ही वह जवाहर कॉलोनी, नैन चौक के पास पहुंची, कुछ युवक बीच रास्ते में खड़े थे।
युवती ने उनसे रास्ता देने को कहा। इस पर मनचलों ने गाली देनी शुरू कर दी और छेड़छाड़ करने लगे। युवती ने इसका विरोध किया तो उनमें से एक युवक ने ईंट उठाकर उसके सिर पर मार दी। इससे युवती गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गई। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। उधर, मारपीट देख आसपास के लोग जुटने लगे और युवती के चाचा को इसकी जानकारी दी गई। मौके पर पहुंचे चाचा ने अस्पताल में इलाज के बाद उसे महिला थाना लेकर पहुंचे। इस दौरान भी आरोपियों ने पीड़ित को धमकी दी। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।