सनतकदा मेले में आग लगने से भगदड़, फ्रिजों के कम्प्रेसर हुए ब्लास्ट
लखनऊ, लखनऊ बारादरी परिसर में चल रहे सनतकदा मेले में आग लगने से भगदड़ मच गई। मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां पहुंची हैं। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। घटना के कारण बारादरी की तरफ जाने वाले लोगों को रोक दिया गया है। यहां मेले में खाने-पीने के स्टॉल लगे हैं। इसकी फायर एनओसी नहीं होने की भी बात सामने आई है।
कार्यक्रम सनतकदा संस्था द्वारा संचालित कराया जा रहा है। इसकी संयोजक माधवी कुकरेजा हैं। बारादरी परिसर में 31 जनवरी से महिंद्रा सनतकदा लखनऊ महोत्सव 2025 का आयोजन किया जा रहा है। मेला चार फरवरी तक चलेगा। आग सोमवार दोपहर 2 बजे मेला परिसर में स्टॉलों से धुआं उठता दिखा। देखते ही देखते कई स्टॉल आग की चपेट में आ गए। मेले में जो खाने पीने के स्टॉल लगे हैं वहां घरेलू सिलेंडर का उपयोग हो रहा था। आग के कारण फ्रिज के कम्प्रेसर फटने लगे।
धमाके की आवाज से लोग भागे। मौके पर मौजूद सीएफओ मंगेश कुमार का कहना है कि खाना बनाते समय आग लगी थी। शॉर्ट सर्किट को लेकर भी जांच की जा रही है।