ट्राले में घुसी कार, एक की मौत, महाकुंभ से वापस राजस्थान लौट रहे थे
लखनऊ, राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज इलाके में देर रात सड़क हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। कार सवार सभी राजस्थान के रहने वाले हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के कबीरपुर के पास रविवार-सोमवार की रात करीब सााढ़े 12 बजे लखनऊ की तरफ आ रही अर्टिगा कार बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े ट्राले से टकरा गई।
कार खैरथल राजस्थान निवासी कृष्ण कुमार (60) चला रहे थे। ड्राइवर को नींद आने की वजह से उसने कार का नियंत्रण खो दिया था। पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी गोसाईगंज भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने कृष्ण कुमार को मृत घोषित कर दिया। दो लोगों को गंभीर घायल होने की वजह से ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। बाकी की मामूली इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया।
कार सवार सभी प्रयागराज अयोध्या वाराणसी दर्शन के लिए गए थे। राजस्थान अलवर वापस जा रहे थे। दुर्घटना में परमाल पुत्र नेतराम (59) निवासी लोधाना रेवाड़ी हरियाणा, नरेश (45) पुत्र रिछपाल, सतेंद्र (35), सतीश (52) पुत्र हरिओम, विनोद (48) पुत्र चंद्रशेखर और सतेंद्र (61) पुत्र श्रीकंवर निवासी शेरपुर कोटकासिम खैरथल राजस्थान घायल हो गए।