मुख्यमंत्री योगी ने कहा बजट से अर्थव्यवस्था को मिलेगी एक नई उड़ान
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय बजट 2025 पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में 2025-26 का बजट प्रस्तुत किया है। यह बजट विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए उठाए गए ठोस कदमों की आधारशिला है।
इस बजट से अर्थव्यवस्था को एक नई उड़ान मिलेगी। मध्यम आय वर्ग को राहत देते हुए टैक्स रेट में छूट देने के लिए जो कदम उठाया गया है वह स्वागत करने योग्य है। आंगनवाड़ी-2 प्रोग्राम की योजना गरीबों और महिलाओं के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होगी।