कर्नाटक में हथियारबंद लुटेरों ने सुरक्षाकर्मी की हत्या कर लूटे 93 लाख रुपये
कर्नाटक बीदर जिले में मोटरसाइकिल सवार हथियारबंद लुटेरों ने सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके साथी को घायल कर 93 लाख रुपये लूट लिए। यह नकदी भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के एटीएम में भरनी थी। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतृक की पहचान सुरक्षाकर्मी गिरी वेंकटेश के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार वेंकटेश व उनका साथी दोपहर 11.30 बजे व्यस्त शिवाजी चौक पर स्थित एटीएम में नकदी भरने के लिए पहुंचे थे। गोली लगने से घायल दूसरे सुरक्षाकर्मी शिवा काशीनाथ ने भी दम तोड़ दिया।
सूत्रों ने बताया कि लुटेरों ने अपराध को अंजाम देने के लिए 8 राउंड गोलीबारी की। घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास की सभी सड़कों पर अवरोधक लगा जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की है। कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने बताया कि 16 जनवरी की इस घटना में शामिल 2 लुटेरों की पहचान कर ली गई है। उन्होंने यह भी कहा कि लुटेरों को गिरफ्त में लेने के प्रयास जारी हैं। पुलिस की टीम मध्य प्रदेश के इंदौर और अन्य संभावित स्थानों पर गई है जहां लुटेरे हो सकते हैं। परमेश्वर ने कहा, ‘दोनों की पहचान कर ली गयी है। उनकी तलाश की जा रही है।’
एटीएम लूटने के बाद हैदराबाद की ओर भागे
राज्य के गृह मंत्री के अनुसार, हमलावर गुनाह करने के बाद हैदराबाद भाग गए। उन्होंने बताया कि लुटेरे नकदी से भरा ट्रंक लेकर मोटरसाइकिल से भागे। परमेश्वर ने बताया कि एसबीआई ने एटीएम में नकदी भरने का काम हैदराबाद की एक कंपनी को सौंप रखा है। मंत्री ने कहा, ‘आमतौर पर जब इतनी बड़ी मात्रा में नकदी ले जाई जाती है तो बंदूकधारी साथ होते हैं। दुर्भाग्य से उस दिन वाहन में कोई बंदूकधारी नहीं था।’ उन्होंने कहा कि लुटेरों ने नकदी को ले जाने की व्यवस्था पर बहुत लंबे समय तक नजर रखी होगी और फिर अपराध को अंजाम दिया। लुटेरों ने एसबीआई के एटीएम में भरने के लिए रखी गई नकदी लूटने से पहले 2 सुरक्षा गार्ड (गिरी वेंकटेश और शिवा काशीनाथ) की गोली मारकर हत्या कर दी। ये दोनों गार्ड सीएमएस एजेंसी के कर्मचारी थे।