पड़ोसियों ने युवक पर किया जानलेवा हमला, घायल अवस्था में कोतवाली शिकायत करने पहुंचा
नोएडा, ग्रेटर नोएडा के दनकौर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक पर जानलेवा हमले की खबर आई है। अच्छेजा बुजुर्ग गांव में पड़ोसियों ने एक युवक पर लोहे के पंच से जानलेवा हमला कर दिया। घटना बुधवार की सुबह की है, जब पीड़ित विपिन अपने घर से बाहर जा रहे थे। पीड़ित के अनुसार, पड़ोसियों ने पहले उनके साथ गाली-गलौच शुरू की। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने मिलकर लोहे के पंच से हमला कर दिया।
हमले में विपिन बुरी तरह घायल हो गए और खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े। आरोपी धमकी देकर मौके से फरार हो गए। परिजनों ने घायल विपिन को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पीड़ित का आरोप है कि हमलावर दबंग प्रवृत्ति के हैं और गांव में आए दिन किसी न किसी के साथ मारपीट करते रहते हैं। पीड़ित ने यह भी बताया कि पूर्व में की गई शिकायतों पर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस ने मामले में शिकायत ले ली है। साथ ही कहा है कि जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।