दो वॉल्वो बस आपस में टकराई, यातायात कुछ देर के लिए रहा बाधित
नोएडा, नोएडा के महामाया फ्लाईओवर के पास दो वॉल्वो बसों में टक्कर हो गई। टक्कर में लोगों को मामूली चोट लगी है। जाम न लगे, इसलिए मौके पर मौजूद ट्रैफिक कर्मियों ने बस को धक्का देकर सड़क किनारे किया। वहीं मौके पर ही लोगों को प्राथमिक चिकित्सा दी गई। टक्कर के बाद कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा। बताया गया कि घने कोहरे के चलते ये हादसा हुआ। दोनों बस में एक वॉल्वो ग्वालियर से दिल्ली और दूसरी गोरखपुर से दिल्ली आ रही थी। सुबह करीब नौ बजे के आसपास ग्वालियर वाल्वो बस ने गोरखपुर की बस को पीछे से टक्कर मार दी।
सवारियों ने बताया कि ड्राइवर ने शराब पी रखी थी। साथ ही घना कोहरा था। इसलिए वो संतुलन खो बैठा। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई गंभीर नहीं है। हालांकि कुछ लोगों को मामूली चोट लगी है। जिनका प्राथमिक इलाज किया गया। वहीं दूसरे संसाधनों से लोग अपने घर की ओर रवाना हो गया। मौके पर मौजूद ट्रैफिक कर्मियों ने लोगों की मदद से बस को धक्का देकर सड़क किनारे किया। इसके बाद यातायात सुचारु हो सका। बता दें, ये महामाया फ्लाई लिंक रोड है। जो एक्सप्रेस वे को दिल्ली से जोड़ती है। इस रोड पर 24 घंटे हैपी ट्रैफिक रहता है। ऐसे में बस आपस में टकराई लेकिन आसपास चल रही गाड़ियों को चपेट में नहीं लिया। इसके बाद क्रेन के जरिए खराब हो क्षतिग्रस्त बस को साइड किया गया।