अज्ञात वाहन ने बाघिन को मारी टक्कर, झाड़ियों से शव हुआ बरामद
नगर के मालधनचौड़ में एक अज्ञात वाहन ने रविवार को बाघिन को टक्कर मार दी। वाहन की टक्कर से बाघिन की मौत हाे गई। वन कर्मियों को गश्त के दौरान झाड़ियों से बाघिन का शव बरामद हुआ। बैलपड़ाव के चुनाखान में बाघिन के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बाघिन के पीछे की हड्डी टूटी होने की बात सामने आई है।
आपको बता दें कि तराई पश्चिमी वन प्रभाग के दक्षिणी जसपुर रेंज में मालधन बीट में वन कर्मी गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान तुमड़िया नहर के पास वन कर्मियों को बाघिन का शव मिला। दक्षिणी जसपुर रेंज के स्टाफ ने डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्या को घटना की जानकारी दी।
डीएफओ ने किया निरीक्षण
डीएफओ आर्या व एसडीओ संदीप गिरी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण भी किया। डीएफओ आर्या ने बताया कि बाघिन को किसी वाहन ने पीछे से टक्कर मारी है। इससे उसकी पीछे की हड्डी टूट गई है। मृत बाघिन की उम्र करीब पांच साल होने का अनुमान है। दो पशु चिकित्सकों के पैनल ने एनटीसीए की गाइडलाइन के मुताबिक बाघिन के शव का पोस्टमार्टम किया है।
इसके बाद वनाधिकारियों ने एनटीसीए की गाइडलाइन के अनुसार, पोस्टमार्टम के बाद बाघिन के शव को जलाकर नष्ट कर दिया है। आपकाे बता दें कि रामगढ़ और बेतालघाट क्षेत्र में तेंदुए और बाघ का डर बना हुआ है। आए दिन ग्रामीणों को बाघ-बाघिन और तेंदुए दिखाई देते हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से गश्त की मांग की है। उनका कहना है कि रात होते ही घर में दुबकना पड़ता है।
कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत
सितारगंज। कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि नानकमत्ता निवासी शशांक राणा और सितारगंज ग्राम सिसौना निवासी राज राणा बाइक से सितारगंज की तरफ आ रहे थे कि तभी ड्यूडी मोड़ पर तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों ने तत्काल उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंचाया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
वहां शशांक राणा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल राज राणा को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक शशांक राणा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं कार को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।