परफ्यूम की बोतलों पर एक्सपायरी डेट बदलना पड़ा भारी, फ्लैट में जोरदार विस्फोट, 4 लोग जख्मी
महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक फ्लैट में विस्फोट हो गया। इस घटना में दो नाबालिगों सहित एक परिवार के चार सदस्य घायल हो गए। बता दें कि वे परफ्यूम की बोतलों पर एक्सपायरी डेट बदलने की कोशिश कर रहे थे। तभी ये हादसा हो गया। इस घटना की जानकारी एक अधिकारी ने शुक्रवार को दी।
उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना गुरुवार और शुक्रवार की रात को मुंबई के बाहरी इलाके नल्ला सोपारा में रोशनी अपार्टमेंट के कमरा नंबर 112 में हुई।
पुलिस ने पीड़ितों की पहचान महावीर वदार (41), सुनीता वदार (38), कुमार हर्षवर्धन वदार (9) और कुमारी हर्षदा वदार (14) के रूप में की है।
प्रारंभिक रिपोर्टों का हवाला देते हुए, अधिकारी ने कहा कि यह विस्फोट इत्र की बोतलों पर समाप्ति तिथियों (expiry dates on perfume bottles) को बदलने के प्रयास के दौरान हुआ, एक ऐसी गतिविधि जिसमें ज्वलनशील पदार्थ शामिल हो सकते हैं।
उन्होंने कहा कि कुमार हर्षवर्धन का नाला सोपारा में लाइफ केयर अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि अन्य का इलाज उसी क्षेत्र के ऑस्कर अस्पताल में चल रहा है।