विनोद कांबली की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में हुए भर्ती

पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की अचानक तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया था। कांबली की हेल्थ को लेकर लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं।

हाल ही में न्यूज एजेंसी एएनआई ने उनका वीडियो शेयर किया है, जिसमें विनोद कांबली अपनी हेल्थ को लेकर ताजा अपडेट दे रहे हैं। कांबली का कहना है कि वह अभी बेहतर महसूस कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने अस्पताल से अपने दोस्त और महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को धन्यवाद भी कहा। आइए जानते हैं कांबली ने और क्या कहा?

Vinod Kambli का अस्पताल से पहला VIDEO आया सामने

दरअसल, 52 साल के पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली (Vinod Kambli) की हेल्थ को लेकर अपडेट सामने आया। कई मेडिकल टेस्ट के बाद अब पता चला है कि विनोद कांबली को ‘दिमाग में थक्का जमने’ की शिकायत है। डॉक्टर ने कई मेडिकल टेस्ट के बाद इसकी जानकारी दी हैं।

वहीं, हाल ही में कांबली का एक लेटेस्ट वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पूर्व क्रिकेटर खुद की स्थिति को लेकर के बारे में बात कर रहे हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कांबली ने कहा कि मैं यहां के डॉक्टर की वजह से ही जिंदा हूं। मैं बस इतना ही कहूंगा कि सर (डॉक्टर की ओर इशारा करते हुए) जो भी कहेंगे मैं वही करूंगा। लोग देखेंगे कि मैं उन्हें क्या प्रेरणा दूंगा।

विनोद कांबली ने आगे कहा कि अब बेहतर महसूस कर रहा हूं। मैं यह (क्रिकेट) कभी नहीं छोड़ूंगा क्योंकि मुझे याद है कि मैंने कितने शतक और दोहरे शतक लगाए हैं। ये बच्चे लोगों ने देखा है मुझे। मेरा बेटा भी लेफ्ट हैड बैटर हैं। मैं कहूंगा कि लाइफ को इजॉय करूंगा और मैं कहूंगा कि शराब मत पीना। मैं सचिन तेंदुलकर का शुक्रगुजार हूं क्योंकि उनका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहा है। कांबली ने इस दौरान हम चैंपियन हैं के नारे लगातार लगाए। उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker