बिग बॉस18: अविनाश मिश्रा ने खोया ईशा सिंह के सामने आपा, बिग बॉस ने चुम से वापस लिया टाइमगॉड का टैग
सलमान खान के शो में कब क्या हो जाए किसी को नहीं पता। कभी रातों-रात कंटेस्टेंट की गेमिंग स्ट्रैटजी बदल जाती तो कभी टॉप 5 में रहने वाला कंटेस्टेंट घर से बेघर हो जाता है। लेटेस्ट अपडेट की बात करें तो रजत को हाल ही में अविनाश मिश्रा के कैरेक्टर पर सवाल उठाए थे जिसे सुन ईशा काफी परेशान नजर आ रही थीं। इसी मुद्दे पर ईशा अविनाश से बात कर रही होती हैं और अचानक ही दोनों के बीच कहासुनी हो जाती और फिर जो होता है वो देखकर आप हैरान रह जाएंगे।
अविनाश को आ गया गुस्सा!
अविनाश और ईशा की दोस्ती काले बादल मंडराते नजर आ रहे हैं। ऐसा कहने के पीछे की वजह शो के लेटेस्ट प्रोमो है। प्रोमो में अविनाश का ऐसा रौद्र रूप देखने को मिल रहा है जिसे अब तक पूरे सीजन में नहीं देखा होगा। ये देखकर ईशा सिंह का आंखे भी खुली की खुली रह जाती हैं।
दरअसल, अविनाश ईशा से बात कर रहे होते हैं और अचानक वो इतना ज्यादा गुस्सा हो गए कि उन्होंने घर चीजें उठाकर फेंकनी शुरू कर दी। ऐसा वो ईशा के सामने ही करते हैं। ये देखकर लग रहा है कि दोनों के बीच नया बवाल देखने को मिलने वाला है।
खत्म हो जाएगी ईशा-अविनाश की दोस्ती?
अविनाश यहीं शांत नहीं होते, इसके बाद वो ईशा से कहते हैं, मुझे कम से कम अपनी बात तो बोलने दो। वहीं शिल्पा शिरोडकर, कशिश कपूर ये सारा कांड दूर से खड़े होकर देख रही होती हैं। अब एक बड़ा सवाल ये खड़ा हो गया है कि क्या इसके बाद दोनों की दोस्ती में दरार आ जाएगी?
क्योंकि इससे पहले अविनाश को इस रूप में पहले तो कभी देखा नहीं गया था। बता दें कि ईशा ने हाल ही में वीकेंड का वार पर अविनाश को सबसे ज्यादा झगड़ा करने वाला कंटेस्टेंट बताया था जो एक वजह हो सकती है दोनों के बीच की इस बहस की।
टाइम गॉड की पोजीशन से हटीं चुम दरांग?
इसके अलावा खबरें आ रही हैं हाल ही में बिग बॉस ने राशन टास्क के बाद घर के नई टाइमगॉड की पोजीशन चुम दरांग को दी थी। पोजीशन मिलने के कुछ देर बाद ही उनसे ये पावर वापस ले ली गई। इसके पीछे की वजह यह बताई गई कि वो घर में अपनी जिम्मेदारियों को ठीक से पूरा नहीं कर पाईं। इस खबर आते ही शो देखने वाले बिग बॉस फिर बायस्ड होने का टैग दे रहे हैं।
दरअसल इस हफ्ते की नॉमिनेशन लिस्ट में अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना और ईशा सिंह का नाम शामिल था। ऐसे में लोग कह रहे हैं कि बिग बॉस ने इन्हें सेफ करने के लिए ये फैसला लिया है। हालांकि असल गेम क्या है ये तो आगे ही पता चलेगा।