बिहार में टला बड़ा रेल हादसा, 2 हिस्सों में बंटी कोयला लदी चलती मालगाड़ी
बिहार के मुंगेर में एक बड़ा रेल हादसा टल गया। शनिवार की सुबह मुंगेर में भागलपुर जमालपुर रेलखंड के बीच पिपरा होल्ट के समीप जमालपुर जा रही मालगाड़ी का कपलिंग टूट गया, जिससे मालगाड़ी दो भागों में बंट। इस घटना के बाद अप और डाउन की कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। कपलिंग टूट जाने के कारण मालगाडी का इंजन के साथ दस डब्बा आगे बढ़ गया और बीस डब्बा पीछे रह गया। करीब एक घंटे के बाद मालगाड़ी दो अलग-अलग हिस्सा अलग-अलग स्टेशनों पर लाया गया।
जानकारी के मुताबिक 10 डब्बा कल्याणपुर स्टेशन और शेष डब्बा को सुल्तानगज स्टेशन लाया गया। खरिया पिपरा हाल्ट के स्टेशन मास्टर मो.अक़लिब ने बताया की शनिवार करीब सुबह 8 बजकर 58 मिनट पर कपलिंग टूटने से भागलपुर से जमालपुर की और जा रही मालगाड़ी का डब्बा दो भागो में बंट गया।
इस हादसे के बाद खड़िया पिपरा हॉट के समीप संपर्क फाटक को भी 2 घंटे तक बंद कर दिया गया। इस कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई और लोग काफी परेशान रहे। करीब दो घंटे के तक आवागमन अवरुद्ध रहा।
इस दुर्घटना की वजह से जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर परिचालन करीब दो घंटे तक बाधित रहा। इससे कई ट्रेनों के परिचालन पर भी असर पड़ा। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार जब तक मालगाड़ी के चालक को ट्रेन के दो हिस्सों में बंटने, कपलिंग टूटने की भनक लगती तब तक मालगाड़ी कल्याणपुर स्टेशन के समीप पहुंच चुकी थी। गार्ड ने हादसे की जानकारी लोको पायलट को दी। उसके बाद ड्राइवर को पता चला कि मालगाड़ी का आधा हिस्सा दूर ही रह गया है। .मालगाड़ी पर कोयला लोड था।