इस दिन होगा फडणवीस कैबिनेट का विस्तार, नागपुर में शपथ लेंगे नए मंत्री

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति की शानदार जीत के बाद देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। साथ ही शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख अजीत पवार को उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह के बाद अब राज्य मंत्रिमंडल के पदों के आवंटन पर सबकी नजरें टिकी हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र सरकार 15 दिसंबर को मंत्रिमंडल का विस्तार करेगी। लगभग 30 नए मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है। यह शपथ ग्रहण नागपुर में आयोजित होगा।

महाराष्ट्र विधानसभा का सप्ताह भर चलने वाला शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से नागपुर में शुरू होगा, जो राज्य की दूसरी राजधानी है। इस सत्र के दौरान राज्य के विकास और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 43 मंत्री बनाए जा सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि भाजपा को 20-21 मंत्री पद मिल सकते हैं, जबकि शिवसेना को 11-12 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 9-10 मंत्री पद मिल सकते हैं।

भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने शुक्रवार को मंत्रिमंडल गठन को अंतिम रूप देने के लिए उपमुख्यमंत्री शिंदे और अजित पवार से अलग-अलग मुलाकात की थी। दक्षिण मुंबई में पवार के देवगिरी बंगले पर गहन विचार-विमर्श हुआ, जहां उन्होंने अपने पार्टी नेताओं से मुलाकात की थी।

20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किये गये थे। ‘महायुति’ गठबंधन ने राज्य की 288 सीट में से 230 सीट जीतकर सत्ता हासिल की थी। ‘महायुति’ में शामिल भाजपा 132 सीट के साथ सबसे आगे रही। शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को 57 और पवार की राकांपा को 41 सीट पर जीत मिली थी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker