पति ने अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी को जलाया जिंदा, जानिए पूरा मामला
भाभी के साथ अवैध संबंध का विरोध करने पर पति संतोष यादव ने पेट्रोल छिड़क पत्नी लूसी देवी को जिंदा जला दिया। बुरी तरह से झुलस चुकी लूसी 24 घंटे से अधिक समय तक जिंदगी और मौत से जूझती रही।
स्वजन पहले उसे रानीगंज रेफरल अस्पताल ले गए, यहां से रेफर करने के बाद उसे अररिया सदर अस्पताल भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर स्वजन लूसी को उपचार के लिए पटना ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
2018 में हुई थी शादी
मामले में लूसी के पिता ब्रह्मदेव यादव ने शुक्रवार को रानीगंज थाने में आवेदन देकर दामाद संतोष यादव, उसके भाई संजय यादव और भाभी के विरुद्ध केस दर्ज कराया। आवेदन में बताया है कि 2018 में रानीगंज थाना क्षेत्र के बुगलाहा मोहनिया गांव निवासी स्व. गोपाल यादव के पुत्र संतोष कुमार यादव के साथ लूसी की शादी हुई थी।
बुधवार को हुआ था विवाद
- शादी के बाद से ही दामाद व उसकी भाभी लूसी को शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहते थे।
- दामाद का अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध था, जिसका लूसी विरोध करती थी।
- बुधवार की देर शाम किसी बात को लेकर लूसी का गोतनी के साथ विवाद हुआ था।
- इसके बाद पति संतोष यादव ने भाभी के साथ मिलकर पेट्रोल छिड़ककर लूसी को जिंदा जला दिया।
- रानीगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
देशी विदेशी शराब के साथ पति पत्नी समेत चार धंधेबाज गिरफ्तार
इसके अलावा, फारबिसगंज थाना क्षेत्र के दो अलग अलग स्थानों पर पुलिस ने छापेमारी कर अवैध रूप से शराब की बिक्री करने वाले चार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार चार शराब के धंधेबाज में तीन महिलाएं कारोबारी शामिल है।जिनमें एक पति पत्नी को भी पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस ने इन सबों के पास से अलग अलग ब्रांड के 150 बोतल कुल 39 लीटर शराब बरामद किया।गिरफ्तार धंधेबाजों में फुलवरिया हाट रेलवे ढाला वार्ड संख्या छह से 29 वर्षीया गुड़िया खातून पति मो.नजीर अंसारी, रूना देवी और भागकोहलिया वार्ड संख्या चार से 35 वर्षीया रिंकी देवी पति बबलू साह और 45 वर्षीय बबलू साह पिता मनिक लाल साह शामिल है।
भागकोहलिया वार्ड संख्या चार से 35 वर्षीया रिंकी देवी और उनका पति बबलू साह आपस में पति पत्नी हैं।छापामारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक अमरेंद्र कुमार,अखिलेश प्रसाद,रंजन कुमार,राजा बाबू,प्रीति कुमारी, कुमारी बबीता, एएसआई राजीव कुमार शामिल थे।