विक्रांत मैसी के रिटायरमेंट पर बोले हर्षवर्धन राणे, प्रार्थन करता हूं कि ये कोई पीआर स्टंट…

विक्रांत मैसी हर्षवर्धन राणे के साथ हसीन दिलरुबा फिल्म में काम कर चुके हैं। विक्रांत के रिटायरमेंट की खबर सुनकर उनको भी झटका लगा है। हालांकि वह उम्मीद कर रहे हैं कि विक्रांत आमिर खान की तरह फिल्ममेकिंग में वापसी करें या यह कोई पीआर स्टंट हो। बता दें कि विक्रांत मैसी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है। जिसे देखकर कई लोग मान रहे हैं कि यह उनका रिटायरमेंट अनाउंसमेंट है।
हर्षवर्धन राणे बोले काश पीआर स्टंट हो
विक्रांत मैसी, तापसी पन्नू और हर्षवर्धन राणे एक साथ फिल्म हसीन दिलरुबा में दर्शकों के इम्प्रेस कर चुके हैं। विक्रांत के पोस्ट के बारे में जब हर्षवर्धन को पता चला तो वह भी चौंक गए। बॉलीवुड बबल से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘वह साफ और सधे हुए विचारों वाले इंसान हैं। मैं उनके काम करने के एथिक और हसीन दिलरुबा के शूट में उनके एक्टिंग प्रॉसेस को मानता हूं। उम्मीद करता हूं कि वह आमिर खान सर की तरह फिल्ममेकिंग में वापसी करेंगे जैसे उन्होंने ऐसा ही अनाउंसमेंट करने के बाद किया था। ये लोग महान आर्टिस्ट्स हैं और हमारे देश को उनकी मौजूदगी की जरूरत है। मैं प्रार्थना करता हूं कि यह कोई पीआर ऐक्टिविटी है जो कि किसी फिल्ममेकर ने उनसे जबरदस्ती करवाई है।’
यह था विक्रांत का पोस्ट
विक्रांत मैसी ने अपने रीसेंट पोस्ट में बीते कुछ सालों के अच्छे अनुभव को याद करते हुए सबको धन्यवाद दिया था। साथ में लिखा था कि उन्हें लग रहा है कि घर वापसी का समय है। एक पति, पिता और बेटे ही नहीं बल्कि एक्टर के तौर पर भी। लिखा था कि आने वाले साल 2025 में उनकी आखिरी दो फिल्में दिखाई देंगी। जब तक सही समय नहीं आता, यही आखिरी मूवीज होंगी।