विक्रांत मैसी के अलावा इन सेलेब्स ने करियर की पीक पर बॉलीवुड को कहा अलविदा

’12वी फेल’ 2023 की हिट फिल्मों में से एक थी। फिल्म में विक्रांत मैसी के किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था। एक्टर की बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए लग रहा था कि आने वाले समय में वो बॉलीवुड में कुछ कमाल करने वाले हैं। लेकिन उनके अचानक इंडस्ट्री छोड़ने के फैसले ने सबको शॉक में डाल दिया है।

आपको बता दें कि विक्रांत मैसी से पहले भी बॉलीवुड के कई कलाकार रहे हैं, जिन्होंने अचानक अपने करियर को अलविदा कह दिया था। आइए जानते हैं उनके नाम….

1.ट्विंकल खन्ना
ट्विंकल खन्ना का नाम एक समय में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शामिल था। फैंस एक्ट्रेस की खूबसूरती के दीवाने रहते थे। लेकिन अक्षय कुमार से शादी के बाद एक्ट्रेस ने फिल्मी करियर से दूरी बना ली थी।

हालांकि एक्ट्रेस को कई बार पति के साथ अवॉर्ड शोज में स्पॉट किया जाता है। इसके अलावा वो अक्सर पति की फिल्मों में प्रोडक्शन का भी काम करती हैं।

2.ईशा कोप्पिकर

ईशा कोप्पिकर ने कहने को तो बॉलीवुड में काफी धांसू एंट्री ली थी लेकिन फिर बाद में इनका करियर खासा चला नहीं। ईशा कोप्पिकर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1997 में एक तेलुगू फिल्म से की थी।

ईशा ने आखिरी फिल्म 2011 में की थी। इसके बाद वह किसी फिल्म में नजर नहीं आईं। एक्ट्रेस अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं।

3.मुकेश खन्ना

मुकेश खन्ना जो अक्सर ही अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। कई लोग उन्हें शक्तिमान के रोल के लिए जानते हैं तो वहीं कुछ उन्हें महाभारत में भिष्म पितामह के रोले के लिए पसंद करते हैं।

एक्टर ने करियर की पीक पर अपने विवादित बयानों के चलते फिल्मों से खुद को दूर कर लिया। हालांकि हाल ही में उन्होंने शक्तिमान के दूसरे सीजन की अनाउंसमेंट की है।

4.नीलम कोठारी

80 और 90 के दशक में सिल्वर स्क्रीन पर राज करने वाली नीलम कोठारी सोनी ने ‘हत्या’, ‘ताकतवर’, ‘हम साथ साथ हैं’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

उन्होंने अपने खूबसूरती और अभिनय से पूरे बॉलीवुड को हिलाकर रख दिया था। लेकिन जब एक्ट्रेस ने फिल्मों से दूर जाने का फैसला किया, तो उनके फैंस का दिल चकनाचूर हो गया।

5.सना खान

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस सना खान को शायद ही कोई होगा जो नहीं जानता होगा। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है।

सना ने एक समय में फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया था। उन्हें सलमान खान की फिल्म जय हो में देखा गया था। अचानक फिर सना ने इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker