कर्नाटक में तीनों सीटों पर कांग्रेस की जीत पर डीके शिवकुमार बोले- यह जनता की जीत है

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने प्रदेश की तीनों सीटों पर कांग्रेस को मिली जीत पर बधाई दी। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में इसे जनता की जीत बताया। उन्होंने कहा, “यह आम जनता की जीत है। यह विकास के राजनीति की जीत है। अब समय आ चुका है कि हम विकास के राजनीति को प्रसारित करने की दिशा में काम करें और सांप्रदायिकता की राजनीति का परित्याग करें।

जब तक हम विकास की राजनीति नहीं करेंगे, तब तक हम प्रदेश की उन्नति की कल्पना नहीं कर सकते हैं।” इस बीच, जब उनसे महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजों के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया देने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं इस पर किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं कर सकता हूं। पहले मैं इन दोनों राज्यों की मौजूदा राजनीतिक स्थिति का विश्लेषण करूंगा, इसके बाद ही किसी प्रकार की टिप्पणी उचित रहेगी।

बता दें कि कर्नाटक की तीनों सीट पर उपचुनाव हुए हैं। खास बात यह है कि इन तीनों ही सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीत का परचम लहराने में सफल हुए हैं। इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस में खुशी और उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। सिग्गांव सीट पर कांग्रेस के पठान यासिर अहमद खान करीब 13 हजार वोटों से जीते हैं। उन्होंने बीजेपी के भरत बोम्मई को हराया। संदूर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी ई. अन्नापूर्णा 9600 से अधिक वोटों से जीतीं हैं। चन्नापटना सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी सीपी योगेश्वरा करीब 25 हजार वोटों से जीते हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker