पंजाब उपचुनाव में आप ने लहराया परचम, चार में से तीन सीटों पर दर्ज की जीत

नयी दिल्ली, पंजाब की चार विधानसभा सीटों डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल, गिद्दड़बाहा और बरनाला पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। पंजाब उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने बाजी मारी है। आम आदमी पार्टी ने राज्य की चार में से तीन सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि एक सीट पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया है। डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल, गिद्दड़बाहा विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है, जबकि बरनाला सीट कांग्रेस के खाते में गई है।

डेरा बाबा नानक विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरदीप सिंह रंधावा ने कांग्रेस की जतिंदर कौर रंधावा को हराया है। गुरदीप सिंह रंधावा को कुल 59,104 और कांग्रेस की रंधावा को कुल 53,405 वोट मिले हैं। चब्बेवाल सीट पर आप के उम्मीदवार डॉ. इशांक कुमार ने 28,690 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है। इशांक कुमार ने कांग्रेस के रंजीत कुमार को मात दी है।

इशांक कुमार को कुल 51,904 वोट मिली हैं, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार को कुल 23,214 वोट मिले। गिद्दड़बाहा विधानसभा सीट पर आप के उम्मीदवार हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों ने कांग्रेस उम्मीदवार अमृता वड़िंग को 21,969 वोटों के अंतर से हराया है। ढिल्लों को कुल 71,644 और अमृता वड़िंग को 49,675 वोट मिले। वहीं बरनाला सीट पर कांग्रेस के कुलदीप सिंह ढिल्लों काला ढिल्लों ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरिंदर सिंह धालीवाल को 2,157 वोटों के अंतर से हराया है।

कांग्रेस उम्मीदवार को कुल 28,254 और आप उम्मीदवार को कुल 26,097 वोट मिले हैं। पंजाब में आप उम्मीदवारों की जीत के बाद दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। केजरीवाल ने कहा, पंजाब के लोगों ने उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को चार में से तीन सीट देकर फिर से आम आदमी पार्टी की विचारधारा और हमारी सरकार के काम पर विश्वास जताया है। पंजाब के लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया और सबको बहुत-बहुत बधाई।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker