समाजवादी पार्टी आगे चलकर बनेगी समाप्तवादी पार्टी: केशव प्रसाद

बांदा, महाराष्ट्र चुनाव में प्रचंड जीत के बाद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गदगद दिखाई दिए। यूपी के बांदा में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। केशव मोर्या ने बताया कि जहां महाराष्ट्र के चुनाव के नतीजे केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं और कार्यों की उपलब्धि बताया, तो वहीं उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सीटें उप-चुनाव में भाजपा द्वारा छीने जाने पर भी खुशी जाहिर की।

उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने सपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी आने वाले समय में समाप्तवादी पार्टी बनेगी। उन्होंने पीडीए को फर्जी डेवलपमेंट पार्टी बताते हुए कटाक्ष किया। कांग्रेस सुप्रीमो राहुल गांधी द्वारा मोदी को कटघरे में खड़ा करने और आरोपों पर केशव मौर्य आहत दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि एक गरीब घर का व्यक्ति प्रधानमंत्री आज देश विदेश में भारत की विजय का पताका फहरा रहे है। ऐसे प्रधानमंत्री को राहुल गांधी गाली देकर 140 करोड़ जनता को गाली देने का काम करते हैं।

महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन बनेगा। इस पर उप मुख्यमंत्री का कहना है कि यह निर्णय पार्टी करेगी, तो वहीं झारखंड चुनाव में हार पर उप मुख्यमंत्री ने चिंतन करने की बात कही। उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य बांदा में आज तेलंगाना के संगठन मंत्री चंद्रशेखर की माता जी के देहावसान के बाद शोकसभा में शामिल होने पहुंचे थे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker