IND vs AUS: कंगारुओं की बेईमानी से आउट हुए केएल राहुल, खास क्लब में हुए शामिल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम नियमित अंतराल में विकेट खोती चली गई।
केएल राहुल ने एक छोर संभालने का प्रयास किया, लेकिन वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए। कंगारुओं की बेईमानी के चलते केएल राहुल को गलत तरीके से आउट दिया गया। केएल राहुल ने 74 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 3 चौके लगाए। अपनी छोटी सी पारी के दौरान ही केएल राहुल ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
केएल राहुल के 3000 रन पूरे
मुकाबले में 19 रन बनाते ही केएल राहुल के टेस्ट में 3000 रन पूरे हो गए।
वह टेस्ट में 3000 रन बनाने वाले 26वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
केएल राहुल ने 54वें टेस्ट की 92वीं पारी में इस उपलब्धि को हासिल किया।
उन्होंने टेस्ट में अब तक 33.78 की औसत और 52.83 की स्ट्राइक रेट से 3007 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने 15 अर्धशतक और 8 शतक लगाए हैं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली।
टीम नियमित अंतराल के बाद विकेट खोती चली गई।
केएल राहुल ने पारी को संभालने का प्रयास किया, हालांकि, उन्हें गलत तरीके से आउट दे दिया गया।
अंपायर का फैसला हैरान करने वाला
भारत की पारी का 23वां ओवर मिचेल स्टार्क ने किया। ओवर की दूसरी गेंद उन्होंने आगे फेंकी। राहुल ने इसे डिफेंस करना चाहा। गेंद उनके बल्ले के पास से होते हुए विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों में पहुंची। कंगारू टीम ने अपील शुरू कर दी, लेकिन अंपायर ने इसे खारिज कर दिया।
कप्तान पैट कमिंस ने रिव्यू लिया। रिव्यू में साफ नजर आया कि बैट और बॉल के बीच गैप था, लेकिन फिर भी स्निको मीटर में हरकत हुई। रिव्यू में साफ नजर आ रहा था कि बैट पैड से टकराया था। स्निको मीटर में इसी की आवाज आई थी। इसके बाद भी तीसरे अंपायर ने केएल राहुल को आउट दे दिया। अंपायर के इस फैसले से हर कोई हैरान था।