श्वेता तिवारी और विशाल सिंह की शादी की फोटोज हुई वायरल, एक्टर का आया रिएक्शन
44 साल की टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी जितना अपने काम को लेकर चर्चा में नहीं रहती हैं उससे ज्यादा अपनी खूबसूरती को लेकर। फैंस उन्हें ‘संतूर मॉम’ के नाम से बुलाते हैं। एक्ट्रेस जब भी कोई फोटो इंस्टाग्राम पर डालती हैं मिनटों में वो वायरल हो जाती है।
बीते दिनों एक्ट्रेस की शादी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही थीं। मांग में सिंदूर भरे, गले में वरमाला पहने और मैरून रंग की साड़ी में श्वेता तिवारी की शादी उनसे 8 साल छोटे विशाल सिंह के साथ कर दी गई। अब एक्ट्रेस की तीसरी शादी में कितनी सच्चाई है और किसने ऐसा किया, इस पर एक्टर विशाल सिंह ने रिएक्ट किया है।
एक इंटरव्यू में विशाल सिंह ने श्वेता तिवारी के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात की। एक्टर ने कहा कि वो श्वेता तिवारी को ‘मॉम’ कहकर बुलाते हैं इसलिए उन्हें इन मॉर्फ्ड फोटोज की कोई चिंता नहीं है।
विशाल सिंह ने मार्फ्ड फोटोज को लेकर दिया जवाब
विशाल ने इंडिया फोरम को बताया,”हां, मैंने भी तस्वीरें देखीं और ईमानदारी से कहूं तो मैं बस हंस सकता हूं।” उन्होंने आगे कहा,”मुझे श्वेता के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि लोग वही सोचेंगे जो वे चाहते हैं। श्वेता और मैं अपने रिश्ते के बारे में सच्चाई जानते हैं,मुझे दूसरों की राय की परवाह क्यों करनी चाहिए? जो कोई भी हमें जानता है वह समझता है कि मैं उन्हें ‘मां’ कहता हूं और हम एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। ये वायरल तस्वीरें मुझे परेशान नहीं करती हैं, उल्टा मुझे तो हंसना आता है।”
वायरल हो रही थीं शादी की फोटोज
आपको बता दें कि श्वेता तिवारी के फैंस उस वक्त हैरान रह गए थे जब किसी ने सोशल मीडिया पर उनकी और आदित्या सिंह की शादी की मार्फ्ड फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थी। फैंस को एक बार तो यही लगा कि विशाल आदित्य सिंह और श्वेता तिवारी ने शादी कर ली है। दोनों को शादी के आउटफिट में दिखाया गया जिसे देखकर ऐसा लग रहा था कि दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली है।
बता दें कि श्नेता तिवारी और आदित्या सिंह की मुलाकात खतरों के खिलाड़ी 11 के सेट पर हुई थी। यहीं से दोनों बहुत अच्छे दोस्त बन गए। श्वेता भी विशाल सिंह को अपना बेटा बताती हैं।