ऋषभ पंत ने लेट कर मारा छक्का, पैट कमिंस रह गए हक्का-बक्का, देंखे वीडियो…
भारतीय टीम की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत काफी खराब रही है। पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया महज 150 रनों पर ढेर हो गई। टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज भी ऑस्ट्रेलियाई पेस अटैक का सामना नहीं कर सके। लेकिन ऋषभ पंत ने फिर एक बार प्रभावित किया। उन्होंने लड़ाई लड़ी। पंत ने बैटिंग करते हुए एक शॉट ऐसा मारा कि पैट कमिंस और पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम हैरान रह गई।
पंत ने मुश्किल स्थिति में विकेट पर पैर जमाए और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी की कहर बरपाती गेंदों पर जमकर लड़ाई लड़ी। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर जमकर शॉट मारे। पंत ने अपने आक्रामक अंदाज में कोई कमी नहीं दिखाई।
कमिंस भारतीय पारी का 42वां ओवर फेंक रहे थे। कमिंस ने आखिरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी। गेंद गुडलैंग्थ पर थी। पंत ने विकेट के थोड़ा सा बाहर जाकर गेंद को डीप फाइन लेग पर खेल दिया। इस शॉट को खेलते हुए पंत का संतुलन बिगड़ गया और वह गिर गए, लेकिन फिर भी वह गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर छह रनों के लिए भेजने में सफल रहे। पंत का ये ट्रेडमार्क शॉट है जो वह पहले भी खेल चुके हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचों पर ये शॉट खेलना आसान नहीं है। हालांकि, पंत ने ये काम भी कर दिया। पंत का ये शॉट देख कमिंस तो हैरान थे ही। उनके साथी और कमेंटेटर भी हक्का-बक्का रह गए।
पंत ने इस पारी में 78 गेंदों का सामना करते हुए 37 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने तीन चौके और एक छक्का मारा। उन्होंने नीतीश कुमार रेड्डी के साथ 48 रनों की साझेदारी। ये भारतीय पारी की सबसे बड़ी साझेदारी है।
भारतीय पारी धराशायी
पंत टीम के दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे। भारत के लिए इस पारी में सबसे ज्यादा रन अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे नीतीश रेड्डी ने बनाए। रेड्डी ने 41 रनों की पारी खेली जिसमें 59 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और एक छक्का शामिल रहा। केएल राहुल ने 26 और ध्रुव जुरैल ने 11 रनों की पारी खेली। इन सभी के अलावा कोई और भारतीय बल्लेबाज दहाई के अंक में नहीं पहुंच सका।