सड़क हादसे में बेटे की मौत, दंपती घायल
उरई/जालौन, जालौन में बुधवार देश रात ट्रेलर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें दंपती घायल हो गया और बच्चे की हादसे में मौत हो गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना कालपी कोतवाली क्षेत्र के जोल्हूपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास की है।
कदौरा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम हांसा निवासी प्रमोद अहिरवार बुधवार को अपनी पत्नी रीतु और 4 वर्षीय मासूम बेटे राज के साथ उरई गया था और तीनों लोग रात को बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक कालपी कोतवाली क्षेत्र के जोल्हूपुर से कदौरा रोड पर पहुंची। तभी रेलवे ओवरब्रिज के पास सामने से आ रहे ट्रेलर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वह बाइक समेत नीचे गिर और दंपती घायल हो गए।
हादसे में मासूम की गर्दन धड़ से अलग हो गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर घायल माता-पिता को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी मे भर्ती कराया। जिसमे पिता को इलाज के बाद होश आ गया, पर अपने मासूम पुत्र को खो चुकी मां की हालत गंभीर बनी हुई हैं।