नेपाल-भारत मैत्री बस की टक्कर से दो की मौत

बस्ती, जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र में मनौरी ओवरब्रिज के पास हुए सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की दर्दनाक मौत हो गई। नेपाल-भारत मैत्री बस की चपेट में आने से दोनों युवक मौके पर ही दम तोड़ गए। घटना के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार, वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के पुरसिया गांव निवासी लवकुश कनौलिया (35) और दर्शन धरिकार (32) बाइक से कहीं जा रहे थे। जैसे ही वे मनौरी ओवरब्रिज पर पहुंचे, पीछे से आ रही नेपाल-भारत मैत्री बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद मौके पर लंबा जाम लग गया। बस नेपाल से लखनऊ जा रही थी, जिसमें करीब 43 सवारियां थीं। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, स्थिति को संभालते हुए शवों को कब्जे में लिया और यातायात बहाल कराया। बस चालक घटना के तुरंत बाद बस छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि बस में मौजूद सवारियां काफी परेशान थीं। उन्हें दूसरी बस की व्यवस्था कर उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। घटना के बाद सड़क पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया।

पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम हटवाया और यातायात सुचारू कराया। स्थानीय लोगों ने हादसे को लेकर नाराजगी जताई और सड़कों पर यातायात नियमों के पालन की मांग की।वाल्टरगंज थाने के एसओ मोती चंद ने बताया कि युवकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच चल रही है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker