नाले की सरिया घुसने के 8वें दिन युवक की मौत

लखनऊ, राजधानी लखनऊ में दिवाली की रात फैजुल्लागंज में नाले की सरिया से घायल अंकित की 8वें दिन शुक्रवार तड़के इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने उसको ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया था।
आंख में सरिया घुसने के बाद उसका ऑपरेशन हुआ था। अंकित के भाई हिमांशु ने बताया कि ऑपरेशन के बाद उसको होश नहीं आया। बुधवार को दूसरा ऑपरेशन हुआ, डॉक्टर ने बताया कि उसके शरीर में इन्फेक्शन फैल गया था, जिससे उसकी मौत हो गई।
हिमांशु ने कहा-अभी तक हम अपने भाई अंकित को बचाने में लगे थे। उसकी मौत हो गई है। पूरे मामले में नगर निगम और ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है। हम दोनों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। युवक की आंख से सरिया निकालने के लिए बीते शुक्रवार को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में 4 घंटे ऑपरेशन चला था। डॉक्टर उसकी लगातार निगरानी कर रहे थे। पहले ऑपरेशन के बाद बुधवार को दूसरा ऑपरेशन किया गया।
उसके बाद अंकित की हालत ज्यादा बिगड़ गई। सीतापुर के अटरिया रामनगर बांस खेड़ा निवासी मूलचंद्र के बेटे अंकित (24) का दिवाली की रात एक्सीडेंट हो गया था। जब वह मड़ियांव के फैजुल्लागंज निवासी प्रदीप और अद्दू (19) के साथ प्लाट पर दिया जलाकर बाइक से वापस आ रहा था।