सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर साधा निशाना, जानिए क्या कह…

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी को खुली चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि भगवत गीता पर हाथ रखकर कसम खाये बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज कि विश्वजीत कई सालों से छठ पूजा नहीं करवा रहे हैं। बीजेपी के कार्यकर्ता ही बांसुरी स्वराज से छठ पूजा रुकवाने के लिए मिलते हैं, इनमें से कोई पूर्वांचली भी नहीं है।
पुलिसवालों ने लोगों को घसीट-घसीटकर भगाया
कहा कि हम आठ साल से यहीं दिल्ली में छठ का पर्व मनाते हैं, उपवास रखते हैं फिर पूजा करते हैं क्योंकि ट्रेन में भीड़ ज्यादा होती है, टिकट मिलती नहीं तो यहीं परिवार के साथ पर्व मनाते हैं। लेकिन कल जब हम घाट पर गए तो पुलिस वालों ने अंदर नहीं घुसने दिया और जो लोग अंदर घुस गए उन्हें पुलिसवालों ने घसीट-घसीटकर वहां से भगाया।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ये बीजेपी (BJP) वाले चाहते हैं कि दिल्ली से सब बिहारी भाग जाएं, लेकिन अब हम कहां जाएंगे।

सीएम ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने छठ महापर्व के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है। वहीं, छठ महापर्व की तैयारी में कोई कमी रह जाए, इसी के चलते सीएम आतिशी ने सोमवार को सड़कों पर उतरकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

अब दिल्ली में 1000 से अधिक घाटों पर मनाया जाता है छठ महापर्व

सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के दौरान मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि छठी मैया की उपासना के इस महापर्व की तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। आतिशी ने कहा कि 2014 तक पूरी दिल्ली में सरकार द्वारा मात्र 60 स्थानों पर छठ पूजा का आयोजन होता था, लेकिन अब उनकी सरकार में दिल्ली में 1000 से अधिक घाटों पर महापर्व धूमधाम से मनाया जाता है।

दिल्लीवासियों की छठी मैया से जुड़ी है आस्था

मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि छठ का त्योहार पूर्वांचली भाइयों-बहनों के लिए सबसे महत्वपूर्ण त्योहार है। छठी मैया के साथ पूर्वांचली भाइयों-बहनों के साथ-साथ सभी दिल्लीवालों की आस्था भी जुड़ी हुई है।

आतिशी का कहना है कि इस क्रम में सारे विधायक और मंत्री भी लगातार सभी छठ घाट का निरीक्षण कर रहे हैं। आतिशी ने बताया कि हम उम्मीद करते है कि छठी मैया का आशीर्वाद सभी दिल्लीवालों पर बना रहे।

बता दें कि छठ महापर्व को लेकर दिल्ली के सभी घाटों पर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी घाटों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker